Stunt Viral News : अपनी बीवी को गाड़ी में बैठा कर शख्स मार रहा था स्टंट, तभी हुआ कुछ ऐसा की पड़ गये लेने के देने- देखें मजेदार वीडियो...

Stunt Viral News: A man was stunting by making his wife sit in the car, then something happened that he had to give to take - watch funny video... Stunt Viral News: अपनी बीवी को गाड़ी में बैठा कर शख्स मार रहा था स्टंट, तभी हुआ कुछ ऐसा की पड़ गये लेने के देने- देखें मजेदार वीडियो...

Stunt Viral News : अपनी बीवी को गाड़ी में बैठा कर शख्स मार रहा था स्टंट, तभी हुआ कुछ ऐसा की पड़ गये लेने के देने- देखें मजेदार वीडियो...
Stunt Viral News : अपनी बीवी को गाड़ी में बैठा कर शख्स मार रहा था स्टंट, तभी हुआ कुछ ऐसा की पड़ गये लेने के देने- देखें मजेदार वीडियो...

Stunt Viral News:

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया में स्टंट से जुड़े काफी वीडियो शेयर किये जाते है. इनमें कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक पति-पत्नी से जुड़ा है. इसमें देख सकते हैं कि शख्स बीवी को बाइक पर बैठाकर खेत के रास्ते शहर ले जाना चाहता है. लेकिन रास्ते में ही खराब रास्ते की वजह से रूक गया. कुछ देर बाद वो बाइक से भी कंट्रोल खो बैठा. फ्रेम में आगे का नजारा सन्न कर देने वाला है. (Stunt Viral News)

बीवी संग बाइक से पलट गया शख्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स बाइक पर बीवी को लेकर शायद शहर जाना चाह रहा है. वो खेत के रास्ते से होते हुए आगे बढ़ता है. मगर कुछ दूर चलते ही खराब रास्ते की वजह से फंस जाता है. वो भी हार नहीं मानता है और बाइक को निकालने की जिद पकड़ लेता है. अगले ही सेकेंड शख्स ऐसा कंट्रोल खोता है बीवी सहित बाइक से पलट जाता है. (Stunt Viral News)

यहां देखिए इस वीडियो को-