Comedy Viral News : सोते हुए गाय को छेड़ना अंग्रेज लड़की को पड़ा भारी, पड़ी ऐसी लात, जिंदगी भर नहीं भूलेगी- यहाँ देखें वीडियो...

Comedy Viral News: English girl teasing a sleeping cow suffered, such a kick, she will not forget it for life- watch the video here... Comedy Viral News : सोते हुए गाय को छेड़ना अंग्रेज लड़की को पड़ा भारी, पड़ी ऐसी लात, जिंदगी भर नहीं भूलेगी- यहाँ देखें वीडियो...

Comedy Viral News : सोते हुए गाय को छेड़ना अंग्रेज लड़की को पड़ा भारी, पड़ी ऐसी लात, जिंदगी भर नहीं भूलेगी- यहाँ देखें वीडियो...
Comedy Viral News : सोते हुए गाय को छेड़ना अंग्रेज लड़की को पड़ा भारी, पड़ी ऐसी लात, जिंदगी भर नहीं भूलेगी- यहाँ देखें वीडियो...

Comedy Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक गाय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें सोती हुई गाय को एक अंग्रेज लड़की पुचकारने लगी. मगर उसकी यही बड़ी गलती साबित हुई और बेचारी को इतनी जोरदार लात पड़ी कि हवा में उछल गई. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है और इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Comedy Viral News)

गलत समय पर आया गाय पर प्यार

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय आराम से लेटी है. मानो बहुत थक गई है और अब उठने के मूड में नहीं है. ना ही उसका मन है कि कोई उसके करीब भी आए. मगर एक अंग्रेज लड़की को उसपर गलत समय पर प्यार हो गया. उसका मन गाय को पुचकारने का हुआ और इसी सोच के साथ वो उसके करीब पहुंच गई. लड़की जैसे ही गाय के करीब पहुंची और उसकी पीठ पर हाथ रखकर पुचकारा. (Comedy Viral News)

तभी सबसे शांत माने जाने वाले पशु को तगड़ा गुस्सा आ गया. उसने अपनी पिछली टांग इतनी ताकत से लड़की के मुंह पर मारी कि बेचारी हवा में उड़कर धड़ाम से जमीन पर जा गिरी. इधर लड़की को गिराने के बाद गाय फिर खुद भी उठ खड़ी हुई. (Comedy Viral News)

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो-