VIDEO: तालाब में फंसे कैबिनेट मंत्री... रेंगते हुए आए नजर... मुश्किल से खींचकर निकाला गया बाहर... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....

Cabinet minister trapped in pond watch video Viral Video , Nagaland Minister Temjen Imna Along

VIDEO: तालाब में फंसे कैबिनेट मंत्री... रेंगते हुए आए नजर... मुश्किल से खींचकर निकाला गया बाहर... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....
VIDEO: तालाब में फंसे कैबिनेट मंत्री... रेंगते हुए आए नजर... मुश्किल से खींचकर निकाला गया बाहर... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....

Viral Video 

Nagaland Minister Temjen Imna Along: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नागालैंड सरकार में पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग तालाब में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें तीन लोगों की मदद से बाहर निकालने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। इनमा अलॉन्ग कीचड़ भरे तालाब से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। देखा जा सकता है कि एक शख्स उन्हें पीछे से धक्का दे रहा है, जबकि दो अन्य उन्हें सामने से खींचने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि, मंत्री जी गीली कीचड़ में बार-बार फिसल जा रहे हैं। फिर वह बीच में रुक जाते हैं, लेकिन कुछ और कोशिशों के बाद वह तालाब से बाहर आते हैं और उन लोगों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने उसकी मदद की। वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया में शेयर किया है। 

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि 'सबसे बड़ा मच्छी मैं ही हूं आज... मैं तो सोचा पानी में इतना बड़ा नहीं होगा...' तालाब से बाहर निकलने के बाद वह साथियों से पूछते हैं, 'मेरा कुर्सी कहां है? आज मैं ही मच्छी बन गया था।' 'आज जेसीबी का टेस्ट था! नोट: यह सब एनसीएपी रेटिंग के बारे में है, गाड़ी खरीदने से पहले एनसीएपी रेटिंग जरूर देखें।क्योंकि ये आपकी जान का मामला है !!'