Bride Groom Video: दोस्तों ने दुल्हे को ही बना दिया कैमरामैन, नज़ारा ऐसा कि दुल्हन भी नहीं रोक पाई अपनी हंसी- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: Friends made the groom the cameraman, the sight was such that even the bride could not stop laughing- watch the video... Bride Groom Video: दोस्तों ने दुल्हे को ही बना दिया कैमरामैन, नज़ारा ऐसा कि दुल्हन भी नहीं रोक पाई अपनी हंसी- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: दोस्तों ने दुल्हे को ही बना दिया कैमरामैन, नज़ारा ऐसा कि दुल्हन भी नहीं रोक पाई अपनी हंसी- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: दोस्तों ने दुल्हे को ही बना दिया कैमरामैन, नज़ारा ऐसा कि दुल्हन भी नहीं रोक पाई अपनी हंसी- देखें वीडियो...

Bride Groom Video:

 

नया भारत डेस्क : दोस्त महफिल को तो सजाते ही है साथ ही दूल्हा-दुल्हन की टांग खिंचाई का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं. सोशल मीडिया पर फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो है दूल्हा और उसके दोस्तों का, जिन्होंने स्टेज पर ही उसके साथ मस्ती कर दी. देख सकते हैं कि सभी एक साथ स्टेज पर आते हैं और दूल्हे के साथ तगड़ी मस्ती करने लगते हैं. वीडियो वाकई में देखने लायक है. (Bride Groom Video)

दूल्हे के दोस्तों की मस्ती

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ है और फोटो सेशन चल रहा है. सभी मेहमान बारी-बारी से आकर फोटो खिंचाते हैं. कुछ देर बाद दूल्हे के दोस्त वहां आ जाते हैं. सभी स्टेज पर चढ़ते हैं और दूल्हे को फोन पकड़ा देते हैं. सभी दुल्हन को घेरकर खड़े हो जाते हैं और दूल्हे से फोटो लेने के लिए कहते हैं. उनकी इस हरकत से दूल्हा एक पल के लिए शरमा गया. इतना ही नहीं दुल्हन भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाई. मालूम होता है जैसे दूल्हे के दोस्तों ने पहले से इस प्लान को तैयार कर रखा था. (Bride Groom Video)

यहां देखिए इस वीडियो को-