Funny Animal Video: शीशे में खुद का चेहरा देखते ही पगला गया भेड़, करने लगा ऐसा हरकत, आप भी रह जायेंगे देखते- देखे वीडियो...
Funny Animal Video: Seeing its own face in the mirror, the sheep went mad, started doing such an act, you will also be left watching - watch the video... Funny Animal Video: शीशे में खुद का चेहरा देखते ही पगला गया भेड़, करने लगा ऐसा हरकत, आप भी रह जायेंगे देखते- देखे वीडियो...




Bhed Ka Video:
नया भारत डेस्क : कभी-कभार जानवरों की मासूमियत इन्टरनेट पर देखने को मिल जाती है. इस दौरान उनकी हरकतें किसी रोते हुए बंदे को भी हंसा देती हैं. ठीक इसी तरह का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक भेड़ से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक भेड़ को अचानक शीशा दिख जाता है. वो उसमें खुद की शक्ल देख लेता है मगर उसे यह लगता है कि सामने कोई दूसरा जानवर. फिर क्या था भेड़ ने तुरंत शीशे पर हमला करना शुरू कर दिया. (Funny Animal Video)
भेड़ को दिख गया शीशा
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह भेड़ शीशे के सामने आ जाता है. वो उसमें खुद की शक्ल को देख लेता है. उसे यह लगने लगता है शीशे में कोई दूसरा जानवर है और उसे पंगा ले रहा है. फिर क्या था भेड़ ने शीशे पर सींगों से वार करना शुरू कर दिया. वो बार-बार जाता और शीशे में दूसरा जानवर समझकर वार करने लगता है. उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि उसने सामने कोई और नहीं बल्कि वो खुद ही है. मगर भेड़ को यह बात कहां समझ में आने वाली थी वो लगातार शीशे पर वार करता रहा. उसकी मासूमियत इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. (Funny Animal Video)
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो को-