Wild Animal Video: कोमोडो ड्रैगन बना दैत्य शिकारी! सूअर को जिंदा दबोचने लगा, नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह- देखे वीडियो...
Wild Animal Video: Komodo dragon becomes monster hunter! Started catching the pig alive, seeing the sight, your soul will tremble - watch the video... Wild Animal Video: कोमोडो ड्रैगन बना दैत्य शिकारी! सूअर को जिंदा दबोचने लगा, नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह- देखे वीडियो...




Wild Animal Video:
नया भारत डेस्क : अक्सर आपने शेर या बाघ के द्वारा दूसरे जानवरों के शिकार करने का वीडियो देखा होगा. इस दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो काफी डरावना है. दरअसल इस वीडियो में शेर या बाघ नहीं, बल्कि एक कोमोडो ड्रैगन के शिकार करने की है. कोमोडो ड्रैगन दिखने में बिल्कुल छिपकली जैसा होता है, लेकिन उसका आकार काफी विशालकाय होता है. (Wild Animal Video)
एक बार इस जानवर के आगे कोई शिकार आ जाए तो मिनटों में उसका काम तमाम कर सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटेस्ट वाइल्ड एनिमल वीडियो में कोमोडो ड्रैगन से ही जुड़ा नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि वो शिकार के लिए भटक रहा है तभी उसके सामने सूअर आ जाता है. फिर क्या था कोमोडो ड्रैगन ने तुरंत उसे जकड़ लिया और शिकार बनाने लगा. फ्रेम में दिख रहा आगे का नजारा किसी को भी दहशत में डाल सकता है. (Wild Animal Video)
सूअर पर टूट पड़ा कोमोडो ड्रैगन
वाइल्ड एनिमल से जुड़े कई वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन जिस तरह का खूंखार नजारा इसमें देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि सामने आते ही कोमोडो ड्रैगन ने सूअर को दबोच लिया फिर धीरे-धीरे उसे निगलना शुरू कर दिया. सूअर यहां जान बचाने की भरपूर कोशिश करता रहा लेकिन कोमोडो ड्रैगन की मजबूत पकड़ के सामने उसकी एक ना चली. मालूम होता है कि उसने आराम से उसका शिकार कर दिया होगा. (Wild Animal Video)
ऐसा नजारा नहीं देखा होगा कभी-