Smriti Irani Daughter Wedding: अर्जुन की दुल्हनिया बनीं शैनेल... लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं केंद्रीय मंत्री की लाडली... स्मृति ईरानी ने बजाया शंख... खुशी से झूमीं भी... देखें तस्वीरें.....
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी औऱ जुबिन ईरानी की बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला शादी के बंधन में बंध गए. लाल रंग के लहंगे में शलेन बेहद खूबसूरत लग रही थी. अर्जुन भल्ला ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई थी. शादी समारोह राजस्थान के नागौर में बने 500 साल पुराने और ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट में आयोजित हुआ. अर्जुन भल्ला के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए.




Shanel Irani-Arjun Bhalla marriage, Smriti Irani Daughter Wedding Photos
Shanelle Irani Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी औऱ जुबिन ईरानी की बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला शादी के बंधन में बंध गए. लाल रंग के लहंगे में शलेन बेहद खूबसूरत लग रही थी. अर्जुन भल्ला ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई थी. शादी समारोह राजस्थान के नागौर में बने 500 साल पुराने और ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट में आयोजित हुआ. अर्जुन भल्ला के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शंख बजाया. उन्होंने अपनी बेटी की शादी में बारात में जमकर डांस भी किया. शैलेन और अर्जुन की शादी में बेहद खास रिश्तेदारों के साथ 50 से भी कम मेहमान शामिल हुए. हाई प्रोफाइल शादी को बहुत ही पर्सनल रखा गया था. शादी में ईरानी और भल्ला परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. बेटी की शादी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बहुत ही खुश नजर आईं.
दूल्हा राजा कार्यक्रमस्थल पर सफेद घोड़ी पर बारात लेकर पहुंचे थे और फोर्ट से पंजाबी ढोल-नगाड़ों के साथ बारात निकली थी. सिर पर जोधपुरी साफे और सफेद शेरवानी में भल्ला तब घोड़ी पर ही बैठे-बैठे थिरक रहे थे. विधि-विधान से शैनेल (पेशे से वकील) ने मंडप पर अर्जुन के साथ सात फेरे लिए. अर्जुन विंटेज कार से बारात खींवसर रिसोर्ट पहुंचे. बारात पहुंचने के बाद वधू पक्ष की तरफ से भव्य स्वागत हुआ और पूल लोन में वर पक्ष को साफा पहनाने की रस्म अदा की.
फिर दुल्हा-दुल्हन की एन्ट्री हुई. उसके बाद पूल साईट पर वर माला का कार्यक्रम आयोजित हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बेटी शेनेल की शादी में लाल गोल्डन वर्क की सिल्क की साड़ी पहने हुई नजर आईं. उन्होंने लाल मूंगे (कोरल) की माला का सोने का हार और कंगन तथा झुमके पहन रखा था. स्मृति ईरानी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
रिसेप्शन का कार्यक्रम बाद में दिल्ली में आयोजित होगा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ने और घर- परिवार के खास मेहमानों को ही शादी में आमंत्रित किया गया था. इस खास शादी के लिए धोरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया हैं. खींवसर फोर्ट में विशेष तैयारी की गई थी.