Viral Video: पेट्रोल भरवाने की जल्दबाजी में बाइक वाले ने की ऐसी गलती, यूजर्स बोले- यह पापा का परा है....

Viral Video: In a hurry to fill petrol, the bike owner made such a mistake, users said - this is father's para.... Viral Video: पेट्रोल भरवाने की जल्दबाजी में बाइक वाले ने की ऐसी गलती, यूजर्स बोले- यह पापा का परा है....

Viral Video: पेट्रोल भरवाने की जल्दबाजी में बाइक वाले ने की ऐसी गलती, यूजर्स बोले- यह पापा का परा है....
Viral Video: पेट्रोल भरवाने की जल्दबाजी में बाइक वाले ने की ऐसी गलती, यूजर्स बोले- यह पापा का परा है....

Viral Video : 

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर हर दिन सड़क पर स्कूटी दौड़ाने वाली 'पापा की परियों' के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो पापा की परी का नहीं, बल्कि पापा के परा का है. जी हां, अब एक पुरुष का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल का पहिया हवा में ऐसे उछाला कि उसका करतब देखने के बाद कुछ लोगों ने उसे 'पापा का परा' बना दिया है. यह वीडियो बेहद फनी है और अबतक हजारों व्यूज और कमेंट्स बटोर चुका है. कुछ यूजर का कहना है कि ऐसे लोगों को लाइसेंस कैसे मिल जाता है, तो वहीं कुछ ने कहा, लाइन तोड़ने का नतीजा है यह. 

10 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेट्रोल भरवाने के लिए बाइक सवार पेट्रोल पंप पर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही एक बाइक सवार आगे बढ़ता है, उसके पीछे वाला शख्स बीच में आ जाता है. ऐसे में तीसरा बाइक सवार अपने मोटरसाइकिल को आगे बढ़ाने के लिए जैसे ही स्पीड भरते हुए बाइक का क्लच छोड़ता है वैसे ही बाइक का अगला पहिया हवा में उछल जाता है और मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठा बुजुर्ग शख्स जमीन पर बुरी तरह से गिर जाता है. 

देखें Video :