Viral Video: लड़के ने ब्रश करते-करते किया ऐसा शानदार सिंगिंग कि उसकी सुरीली आवाज का दीवाना हो गया पूरा इंटरनेट, प्रोफेशन सिंगर से कम नहीं है ये वीडियो....

Viral Video: The boy did such a wonderful singing while brushing that the whole internet became crazy about his melodious voice, this video is no less than a professional singer.... Viral Video: लड़के ने ब्रश करते-करते किया ऐसा शानदार सिंगिंग कि उसकी सुरीली आवाज का दीवाना हो गया पूरा इंटरनेट, प्रोफेशन सिंगर से कम नहीं है ये वीडियो....

Viral Video: लड़के ने ब्रश करते-करते किया ऐसा शानदार सिंगिंग कि उसकी सुरीली आवाज का दीवाना हो गया पूरा इंटरनेट, प्रोफेशन सिंगर से कम नहीं है ये वीडियो....
Viral Video: लड़के ने ब्रश करते-करते किया ऐसा शानदार सिंगिंग कि उसकी सुरीली आवाज का दीवाना हो गया पूरा इंटरनेट, प्रोफेशन सिंगर से कम नहीं है ये वीडियो....

Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट सोशल मीडिया ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित होता है, जो अपने टैलेंट को उचित मंच तक नहीं पहुंचा पाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के द्वारा वो दुनियाभर में अपने टैलेंट को दिखाकर छा जाते हैं. आए दिन कोई ना कोई ऐसा टैलेंट हमें सोशल मीडिया के जरिए दिख ही जाता है जो दिल जीत लेता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर सामने आया है और ये वीडियो है एक लड़के की सिंगिंग से जुड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का ब्रश करते-करते शानदार सिंगिंग करता है. उसकी सुरीली आवाज किसी भी प्रोफेशन सिंगर से कम नहीं है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सिंगिंग से छा गया लड़का

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का हाथों में ब्रश लिए हुए है और एक के बाद एक शानदार गाने गा रहा है. उसकी आवाज में काफी मिठास नजर आ रहा है. ऐसा प्रतीत होता है मानो वो कोई ट्रेंड सिंगर हो. वीडियो सामने आते ही बॉलीवुड के नामी गिरामी लोगों तक भी पहुंच गया. सबने लड़के की सिंगिंग की तारीफ की. 

यहां देखिए वायरल वीडियो