Bride and Groom Viral News : दुल्हे संग घोड़ी पर चढ़कर डांस करने लगी दुल्हन, तभी बिगड़ गया बैलेंस, फिर जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें वीडियो...
Bride and Groom Viral News: The bride started dancing with the groom on a mare, then the balance deteriorated, then what happened, you will laugh a lot after seeing the scene - watch the video... Bride and Groom Viral News : दुल्हे संग घोड़ी पर चढ़कर डांस करने लगी दुल्हन, तभी बिगड़ गया बैलेंस, फिर जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें वीडियो...




Bride and Groom Viral News :
नया भारत डेस्क : विवाह के सीजन में वीडियोज की बाढ़ सी आ जाती है और इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देंगे. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है. वीडियो एक दूल्हे से जुड़ा है जो बारात के साथ दुल्हनिया लेने से जा रहा है. इसमें दूल्हा बहुत खुश है और बड़े आराम से घोड़ी पर बैठा है. मगर तभी एक लड़की वहां आ धमकी और सारा खेल बिगाड़ दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. (Bride and Groom Viral News)
घोड़ी पर दिखाने लगी डांस
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़ी पर आराम से बैठा है और बारात पीछे चल रही है. एकाएक एक वहां आ धमकी और सीधे घोड़ी पर चढ़ गई. वो घोड़ी पर खड़ी होकर डांस करने लगती है. लड़की घोड़ी पर खड़े-खड़े ही कई डांस स्टेप दिखाती है. इधर आगे बैठा दूल्हा बेचारा डरा पड़ा है कि कहीं कोई मुसीबत ना आ जाए. (Bride and Groom Viral News)
वायरल हुआ दूल्हे और लड़की का वीडियो-