अजब प्रेम की गजब कहानी: भारतीय लड़के के प्यार में पागल हुई विदेशी लड़की... 10 साल पहले फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार... अब स्वीडन से आई भारत और हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी......

Ajab Prem Ki Ghazab Kahani, indian boy married to foreign girl

अजब प्रेम की गजब कहानी: भारतीय लड़के के प्यार में पागल हुई विदेशी लड़की... 10 साल पहले फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार... अब स्वीडन से आई भारत और हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी......
अजब प्रेम की गजब कहानी: भारतीय लड़के के प्यार में पागल हुई विदेशी लड़की... 10 साल पहले फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार... अब स्वीडन से आई भारत और हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी......

Ajab Prem Ki Ghazab Kahani, indian boy married to foreign girl

नयाभारत डेस्क. स्वीडन की लड़की और यूपी के लड़के ने शादी रचाई है. शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. सोशल मीडिया में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. 10 साल पहले फेसबुक के जरिए दोनों के बीच प्यार हुआ था. जनपद एटा में स्वीडन की विदेशी दुल्हन और एटा के दूल्हे के साथ धूमधाम से पूरे हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं. बीटेक पास पवन नौकरी के लिए देहरादून रहने लगा. 

उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के आवागढ़ निवासी पवन के पिता गीतम कस्बे में ही मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं. 10 वर्षों पूर्व फेसबुक के जरिए स्वीडन की क्रिस्टल रेवाड़ी से पहले तो प्यार हो गया और फिर बाद में दोनों ने शादी के बंधन में बनने का निर्णय ले लिया. क्रिस्टन फेसबुक के जरिए पवन के संपर्क में आईं थी. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. वहीं, दोनों के बीच फोन कॉल और विडियो कॉल से लगातार बातचीत होने लगी. 

 

एक साल पहले पवन आगरा में जाकर उससे मिला. जहां दोनों ने प्यार की निशानी ताजमहल को साथ में देखा. इसके साथ ही शादी करने का फैसला भी कर लिया. हल्दी और मंडप का कार्यक्रम होने के बाद बीती रात हिंदू रीति रिवाज से दोनों की बड़े ही धूम-धाम शादी संपन्न हुई. क्रिस्टन लिवर्ट पहले आगरा पहुंची. जहां देर शाम अवागढ़ में आ गई. जहां अवागढ़ के जलेसर रोड पर स्थित प्रेमा देवी स्कूल में दोनों का विवाह कार्यक्रम कराया गया.