TrueCaller Alert : अगर आप भी करते है Truecaller का इस्तेमाल! तो हो जाये सावधान, कभी-भी लीक हो सकता है आपका पर्सनल डेटा, यहाँ जाने ऐसे बचे...
Truecaller Alert: If you also use Truecaller! So be careful, your personal data can be leaked anytime, here's how to avoid it... TrueCaller Alert : अगर आप भी करते है Truecaller का इस्तेमाल! तो हो जाये सावधान, कभी-भी लीक हो सकता है आपका पर्सनल डेटा, यहाँ जाने ऐसे बचे...




TrueCaller Alert :
नया भारत डेस्क : अगर आप मशहूर कॉलर ID ऐप Truecaller का इस्तेमाल करते हैं तो आपने इसके एक खास फीचर पर जरूर गौर किया होगा. आपने देखा होगा कि अब फोन आने से पहले ही ट्रूकॉलर नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी दे देता है. यानी फोन बाद में कनेक्ट होगा, मगर नोटिफिकेशन पहले आ जाएगा. कई बार तो ऐसा होता कि नेटवर्क के कारण आपका फोन लग भी नहीं पाता लेकिन नोटिफिकेशन मिल जाता है. हम आपको बताएंगे कि इस ऐप के और कौन से फीचर्स को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और इनके फायदे हैं. आपको बता दें कि जिन फीचर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो खास उन यूजर्स के लिए है जो इस ऐप को एंड्रॉयड डिवाइसेज पर इस्तेमाल करते हैं. (TrueCaller Alert)
अब आप लोग सोच रहे होंगे कि Truecaller को कैसे पता कि कौनसा नंबर किसका है? दरअसल, इसके पीछे आप और हम जैसे लाखों यूजर्स का कीमती डेटा है और यही हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है. इसी डेटा की मदद से ऐप आपको कॉलर का नाम बताती है. बता दें कि ऐप का पास मौजूद डेटा आप सभी के लिए खतरनाक हो सकता है. आज हं आपको यह ही बताने जा रहे हैं कि कैसे ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करना आपके लिए घातक हो सकता है? और क्या इसे इस्तेमाल करना चाहिए? (TrueCaller Alert)
कॉन्टैक्ट को सार्वजनिक करती है ऐप :
ट्रूकॉलर आपके सभी कॉन्टैक्ट को सार्वजनिक कर देता है, जिससे हर कोई आपके कॉन्टैक्ट को देख सकता है. अब आप कहेंगे कि इसमें कौनसा खतरा है? तो चलिए, आपको खतरे का अहसास करवाते हैं. मान लीजिए कि आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में आपके परिवार के लोगों (विशेषकर महिलाओं) के नंबर भी सेव हैं, जो कि ट्रूकॉलर ने सार्वजनिक कर रखे हैं. ऐसे में अगर यह नंबर किसी गलत हाथों में पढ़ जाएं, तो क्या होगा? (TrueCaller Alert)
सभी जानकारियों तक एक्सेस :
ट्रूकॉलर आपकी प्राइवेसी का खुल्लम-खुला हनन करता है, क्योंकि आपने इसकी परमिशन दे रखी है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह सिर्फ कॉन्टैक्ट को ही एक्सेस करता है तो आप बहुत बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं, क्योंकि असल में आपको पता ही नहीं है कि ट्रूकॉलर आपके फोन से कितनी तरह की जानकारियां एक्सेस कर रहा है. ट्रूकॉलर आपका नाम, मोबाइल नंबर,कॉन्टैक्ट, ईमेल एड्रेस, आईपी एड्रेस और अन्य जानकारियों तक एक्सेस करता है. (TrueCaller Alert)
बेच सकता है आपका डेटा :
ट्रूकॉलर की प्राइवेसी पॉलिसी में साफ-साफ लिखा है कि वह अपने यूजर्स के डेटा को थर्ड पार्टी कंपनियों और दूसरे देशों के साथ शेयर कर सकती है. मतलब आपका डेटा किसी और कंपनी या देश को बेचा जा सकता है और आप इसका विरोध भी नहीं कर सकते हैं. (TrueCaller Alert)
क्या है ट्रूकॉलर ?
इससे पहले आपके बताएं कि यह किस तरह आपके लिए नुकसानदेह है, उससे पहले जान लें कि ट्रूकॉलर एक Caller Identification और Spam Blocking सर्विस है. इसे स्वीडिश कंपनी ट्रू सॉफ्टवेयर सांडिनाविया ऐबी द्वारा विकसित किया गया है. यह Android, iOS, BlackBerry, Symbian और Windows (Phone) ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है. (TrueCaller Alert)
Truecaller का बेसिक काम कॉलर आइडेंटिफाई करना है. जब आपके पास किसी अननोन नंबर से कॉल आती है, तो ट्रूकॉलर आपको बता देता है कि वह नंबर किसका है. साथ ही अगर आप किसी नंबर को स्पैम के रूप में चिन्हित कर देते हैं तो ऐप उस नंबर से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक कर देता है. (TrueCaller Alert)