King Cobra: किंग कोबरा संग यूं खेलता दिखा छोटा बच्चा, वीडियो देख निकल गई लोगों की चीख...
King Cobra: A small child was seen playing with King Cobra, people screamed after watching the video... King Cobra: किंग कोबरा संग यूं खेलता दिखा छोटा बच्चा, वीडियो देख निकल गई लोगों की चीख...




King Cobra Viral Video:
किंग कोबरा सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक होता है. इसके डंसने पर इंसान का बचना मुश्किल होता है. किंग कोबरा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा किंग कोबरा के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. बच्चा कई बार उसे छूता है और इस खतरनाक सांप को पकड़ने की कोशिश भी करता है. यह वीडियो देखकर लोगों का सिर चकरा रहा है.
बड़े आराम से किंग कोबरा को हाथों से पकड़ लेता है बच्चा
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि किंग कोबरा वापस बच्चे के पास आता है और उसके बिल्कुल पास जाकर उसके हाथों को छूता है. इस बार बच्चा भी उसे दोनों हाथों से बड़े आराम से पकड़ता है. लेकिन किंग कोबरा बच्चे के मुंह के पास जाकर फिर से फिसलकर उससे दूर चला जाता है. इस पर बच्चा खुश हो जाता है और किंग कोबरा दूर से उसे देखता है. पूरे वीडियो में बच्चा कहीं भी किंग कोबरा से डरता हुआ नजर नहीं आता.
देखें वीडियो-