Viral Video: 2 खतरनाक सांडों के बीच चल रही थी भयंकर लड़ाई, अचानक से फिर जो हुआ देख दंग रह जाएंगे - देखे विडियो...
Viral Video: A fierce fight was going on between 2 dangerous bulls, you will be stunned to see what happened suddenly - watch video... Viral Video: 2 खतरनाक सांडों के बीच चल रही थी भयंकर लड़ाई, अचानक से फिर जो हुआ देख दंग रह जाएंगे - देखे विडियो...




Animal Fight Video:
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर खतरनाक वीडियो की भरमार है. इनमें सांप-नेवला और शेर-भैंसे के बीच लड़ाई देखने लायक होती हैं. दोनों के बीच लड़ाई में अक्सर शेर या नेवला ही विजय प्राप्त करता है. मगर क्या कभी शहर में सड़क पर दो सांडों को लड़ते देखा है? लड़ाई भी ऐसी जो सबकुछ तबाह कर दे. घरों को तोड़ डाले. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जो किसी को भी हिलाकर रख देगा. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
जब सड़क पर भिड़ गए सांड
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि रिहायशी इलाके में दो सांड अचानक एक-दूसरे के सामने पड़ गए. शरीर में विशाल आकार होने की वजह से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया बड़ा खतरनाक है. दरअसल दोनों सांड कुछ सेकंड में एक-दूसरे से भिड़ गए.
यहां देखें सांडों के बीच लड़ाई का वीडियो