Boyfriend Girlfriend Viral News : प्रेमिका से बात करते-करते प्रेमी ने खोद डाली कब्र, फिर मुर्दे ने जैसे ही पकड़ा हाथ, छुट गये पसीने- देखें वीडियो...
Boyfriend Girlfriend Viral News: While talking to his girlfriend, the lover dug the grave, then as soon as the dead man held his hand, he was sweating – watch the video… Boyfriend Girlfriend Viral News : प्रेमिका से बात करते-करते प्रेमी ने खोद डाली कब्र, फिर मुर्दे ने जैसे ही पकड़ा हाथ, छुट गये पसीने- देखें वीडियो...




Boyfriend Girlfriend Viral News :
नया भारत डेस्क : कभी राह चलते लोगों से प्रैंक किया जाता है तो कभी ऐसे जोक्स पढ़े जाते हैं जिससे लोगों की हंसी छूट जाती है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब हंसा रहा है. इसमें एक लड़का अपनी प्रेमिका से बातें कर रहा होता है और साथ ही में मिट्ठी खोद रहा होता है. वो बातें करने में इतना लीन हो जाता है कि कब वहां गड्ढा खुद जाता है उसे पता ही नहीं चलता है. फ्रेम में इसके बाद जो नजारा कैद हुआ वो वाकई में देखने लायक है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. (Boyfriend Girlfriend Viral News)
बातें करते-करते खोद दिया गड्ढा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में एक प्रेमी नजर आ रहा है, जो अपनी प्रेमिका से फोन पर4 बातें किए जा रहा है. वो खुले मैदान में लेटा हुआ है और फोन पर बातें कर रहा है. साथ ही हाथों में करनी लेकर मिट्ठी उड़ा रहा होता है. देखते ही देखते वो इतनी मिट्टी खोद देता है कि मौके पर गड्ढा बन जाता है. मगर इस बात की भनक प्रेमी को लगती भी नहीं है. गड्ढे में अगले ही पल कंकाल नजर आ जाता है और वो प्रेमी को दबोचने लगता है. इस नजारे को देखने के बाद शायद ही किसी की हंसी कंट्रोल हो पाए. (Boyfriend Girlfriend Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-