Success Story : ये 5 भारतीय जिनकी सफलता की कहानियो ने बदल दिया विश्‍व, जानिए इनकी पूरी कहानी....

Success Story: These 5 Indians whose success stories have changed the world, know their full story.... Success Story : ये 5 भारतीय जिनकी सफलता की कहानियो ने बदल दिया विश्‍व, जानिए इनकी पूरी कहानी....

Success Story : ये 5 भारतीय जिनकी सफलता की कहानियो ने  बदल दिया विश्‍व, जानिए इनकी पूरी कहानी....
Success Story : ये 5 भारतीय जिनकी सफलता की कहानियो ने बदल दिया विश्‍व, जानिए इनकी पूरी कहानी....

Success Story :

 

आज हम उनकी कहानी की बात करेंगे कि कैसे वह एक गरीब परिवार से निकलकर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के सीईओ बने। आज हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से लाखों का साम्राज्य खड़ा किया है।  जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. मामूली शुरुआत से लेकर रईस पिचाई तक के सफर से पता चलता है कि कड़ी मेहनत रंग लाती है.  (Success Story)

 जानिए गूगल के CEO Sundar Pichai के बारे में 

 पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर(IIT Kharagpur) से metallurgy engineering में बी.टेक की पढ़ाई की है. 10 अगस्त 2015 को Sundar Pichai दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google CEO बने और अब उनकी गिनती दुनिया के सबसे सफल पेशेवरों में होती है.  (Success Story)

 जानिए रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर Raghuram Govinda Rajan के बारे में


एक भारतीय अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम गोविंदा राजन(Former RBI Governor Raghuram Govinda Rajan) ने IIT Delhi से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1985 में स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर छात्र के रूप में निदेशक के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.
जाने Jitendra Kumar की स्टोरी  (Success Story)

जितेंद्र कुमार जिन्हें जीतू के नाम से भी पहचाना जाता है. 'पंचायत' अभिनेता जिन्होंने कई वेब सीरीज, फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया. जीतेंद्र ने IIT Kharagpur  में सिविल इंजीनियरिंग का अध्ययन किया और IIT KGP में हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामेटिक्स सोसाइटी के गवर्नर का पद भी संभाला.  (Success Story)

 जानें Bhavish Aggarwal के बारे में  


एक भारतीय उद्यमी और ओला कैब्स के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने IIT Bombay से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की है. 2018 में भाविश को टाइम पत्रिका में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में सूचीबद्ध किया गया था.  (Success Story)


जानिए चेतन की कहानी 


भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों 5 पॉइंट समवन, 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ और हाफ गर्लफ्रेंड के लेखक भी एक इंजीनियर हैं. चेतन ने IIT Delhi से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और आईआईएम अहमदाबाद से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की. (Success Story)