Groom Bride viral-News : दुल्हे के सामने नखरे दिखा रही थी दुल्हन, तभी दुल्हे ने किया कुछ ऐसा... निकल गई सारी नौटंकी- यहाँ देखे मजेदार वीडियो...
Groom Bride viral-News: The bride was showing tantrums in front of the groom, then the groom did something like this... all the gimmicks came out - watch the funny video here... Groom Bride viral-News : दुल्हे के सामने नखरे दिखा रही थी दुल्हन, तभी दुल्हे ने किया कुछ ऐसा... निकल गई सारी नौटंकी- यहाँ देखे मजेदार वीडियो...




Groom Bride viral-News :
नया भारत डेस्क : विवाह से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखें जाते है. स्क्रीन जितना स्क्रोल करते हैं ज्यादातर शादियों से जुड़े वीडियो ही सामने आते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो खूब हंसाते हैं. मगर कई बार दूल्हा-दुल्हन के बीच तकरार भी देखने को मिलती है. बात मारपीट तक भी पहुंच जाती है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब दूल्हे को किसी बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने दुल्हन को जोरदार तमाचा जड़ दिया. (Groom Bride viral-News)
रसगुल्ला देख नाराज हो गई दुल्हन
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जयमाला की रस्म भी पूरी कर ली गई है. अब एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने की रस्म निभाई जाती है. थाली सामने आते ही दूल्हे ने तुरंत एक रसगुल्ला उठाया और हाथ दुल्हन की तरफ बढ़ा दिया. मानो दुल्हन अपने पतिदेव के हाथ में रसगुल्ला देखकर तुरंत इसे खा लेगी. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ, उल्टा दुल्हन नाराज हो गई. (Groom Bride viral-News)
दुल्हन को जड़ा जोरदार तमाचा
देख सकते हैं कि रसगुल्ला दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन की तरफ किया, उसने मुंह फुला लिया. उसने मुंह पीछे की तरफ कर लिया. इसके बाद भी दूल्हा एक बार फिर रसगुल्ला खिलाने की कोशिश करता है. दुल्हन ने फिर वही हरकत की और रसगुल्ला नीचे गिर गया. दुल्हन का ऐसा व्यवहार देख दूल्हे को बहुत गुस्सा और उसने तभी दुल्हन को जोरदार तमाचा जड़ दिया. (Groom Bride viral-News)
इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो