Bhalu Ka Video: नदी किनारे भालू और शख्स की हुई लड़ाई, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रह हंसी नही रुकेगी, देखें वीडियो...
Bhalu Ka Video: There was a fight between a bear and a man on the banks of the river, only then something happened that would not stop laughing watching, watch the video... Bhalu Ka Video: नदी किनारे भालू और शख्स की हुई लड़ाई, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रह हंसी नही रुकेगी, देखें वीडियो...




Bhalu Ka Video:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक भालू एक शख्स के साथ फाइट करता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह नदी किनारे कई भालू दिखाई दे रहे हैं. लेकिन तभी एक शख्स दौड़े-दौड़े एक भालू के पास आता है. देखते ही देखते भालू भी दो पैरों पर खड़ा हो जाता है और उससे फाइट करने लगता है. वीडियो पोस्ट होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया.
भालू से भिड़ गया शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि जंगल में एक नदी किनारे कई सारे भालू दिखाई दे रहे हैं. वो सारे पानी में मस्ती कर रहे हैं. लेकिन कुछ देर बाद ही तेज रफ्तार में दौड़ते हुए आता है और एक भालू के पास चला जाता है. दोनों एक दूसरे को देखते ही फाइट करने लगते हैं. शख्स भालू को पहले कई मुक्के मारता है. मगर जब भालू मारना शुरू करता है तो शख्स उसे सह नहीं पाता है. भालू लड़ाई में हीरो की तरह किक भी मारता दिख रहा है.
यहां देखें वीडियो: