One Wheel Scooter : आ गई सिंगल लोगों की स्कूटी! शख्स ने दोपहिया वाहन को बना दिया एक पहिया, जुगाड़ देख हिल जायेंगे आप, देखें विडियो...
One Wheel Scooter: Scooty for single people has arrived! A man converted a two-wheeler into a wheel, you will be shocked to see the jugaad, watch the video... One Wheel Scooter : आ गई सिंगल लोगों की स्कूटी! शख्स ने दोपहिया वाहन को बना दिया एक पहिया, जुगाड़ देख हिल जायेंगे आप, देखें विडियो...




One Wheel Scooter :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया हर दिन कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो लोगों के होश ही उड़ा देता है। कभी चौकोर पहिए वाली साइकिल का वीडियो वायरल होता है तो कभी सड़क पर चलती झोपड़ी का वीडियो वायरल होता है। सोशल मीडिया पर जो लोग एक्टिव रहते हैं उन्हें यह बात अच्छे से पता होगी कि जितनी भी चीजें हैं जो लोगों का होश उड़ा सकती हैं, वो सोशल मीडिया पर ही देखने को मिलती हैं। अभी भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं। (One Wheel Scooter)
ऐसी स्कूटी कभी देखी है?
आपने आज तक कई तरह के वाहन देखे होंगे। इनमें कुछ वाहन दोपहिए भी होंगे। नियम के मुताबिक एक दोपहिए वाहन पर अधिकतम दो लोग बैठ सकते हैं मगर कुछ लोग तो इस पर 3-4 लोगों को भी बैठा लेते हैं। ऐसे नजारे आपने कई बार देखे होंगे। मगर इस समय सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की स्कूटी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर आप 3 या फिर 4 क्या दो लोगों को भी नहीं बैठा सकते हैं। इस अनोखी स्कूटी पर सिर्फ एक ही शख्स बैठ सकता है। (One Wheel Scooter)
यहां देखें वायरल वीडियो-