Microsoft Employee Facility : ये कंपनी अपने कर्मचारियों को देती है कई बेहतरीन फैसिलिटी, मिलती है सोने की भी सुविधा, विडियो देख चौंक जायेंगे आप...

Microsoft Employee Facility: This company provides many excellent facilities to its employees, they also get the facility to sleep, you will be shocked after watching the video... Microsoft Employee Facility : ये कंपनी अपने कर्मचारियों को देती है कई बेहतरीन फैसिलिटी, मिलती है सोने की भी सुविधा, विडियो देख चौंक जायेंगे आप...

Microsoft Employee Facility : ये कंपनी अपने कर्मचारियों को देती है कई बेहतरीन फैसिलिटी, मिलती है सोने की भी सुविधा, विडियो देख चौंक जायेंगे आप...
Microsoft Employee Facility : ये कंपनी अपने कर्मचारियों को देती है कई बेहतरीन फैसिलिटी, मिलती है सोने की भी सुविधा, विडियो देख चौंक जायेंगे आप...

Microsoft Employee Facility :

 

नया भारत डेस्क : आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कर्मचारियों का इतना ख्याल रखा जाता है कि उन्हें काम करते समय अगर झपकी आने लगे तो उन्हें ऑफिस में ही सोने की सुविधा दे दी जाती है. इस कंपनी का नाम है माइक्रोसॉफ्ट, जो कि एक मल्टीनेशनल कंपनी है और दुनियाभर में इसके ब्रांच हैं. भारत में भी है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों के एक ग्रुप ने हैदराबाद स्थित अपने ऑफिस में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. (Microsoft Employee Facility)

वीडियो में उन्होंने बताया है कि उन्हें ऑफिस में किस-किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं. किसी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस में जो वेंडिंग मशीनें लगी हैं, उनसे आप मुफ्त में जितना मन करे और जो मन करे, लेकर खा सकते हैं. इसके अलावा पूरे शहर में शटल सेवाएं उपलब्ध हैं, कंपनी के सामान की एंडलेस सप्लाई है और शानदार कैफेटेरिया भी है. (Microsoft Employee Facility)

देखिए वीडियो-