Khushboo Patni Viral News : खूबसूरती से लेकर लटके-झटकों तक दिशा पाटनी को टक्कर देती है फौजी बहन, देखें मजेदार विडियो...
Khushboo Patni Viral News: From beauty to attitude, the army sister gives competition to Disha Patni, watch the funny video... Khushboo Patni Viral News : खूबसूरती से लेकर लटके-झटकों तक दिशा पाटनी को टक्कर देती है फौजी बहन, देखें मजेदार विडियो...




Khushboo Patni Viral News :
नया भारत डेस्क : दिशा पाटनी एक्ट्रेस फिटनेस फ्रीक हैं और जमकर वर्कआउट करती हैं। इतना ही नहीं दिशा अपने लटकों में झटकों और डांस मूव्स से भी लोगों का दिल जीतती रहती हैं। एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस और फिगर भी सबसे अलग और शानदार है। (Khushboo Patni Viral News)
वैसे एक्ट्रेस की बहन खुशबू पाटनी भी उनसे किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। फिर चाहे खूबसूरती की बात हो या फिर डांस और फिटनेस की बात हो। हाल में ही खुशबू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने धांसू डांस मूव्स से धूम मचा रही हैं। इसे उन्होंने खुद ही इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। (Khushboo Patni Viral News)
धमाकेदार अंदाज में किया डांस
दिशा पाटनी की बहन खुशबू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो अक्सर फिटनेस वीडियो बनाती रहती हैं। उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी बहन दिशा की तरह ही है। इस बार उन्होंने फिटनेस वीडियो की जगह एक डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई कह रहा है कि वो कमाल की डांसर हैं। ठीक किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह ही वो पंजाबी गांने 'चेक' पर डांस कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने एक लंबी ग्रीन टी-शर्ट और ब्लैक साइकलिंग शॉर्ट्स कैरी किए हैं। एक ओर बैकग्राउंड में टीवी पर गाना चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ बीट्स पर झूमती खुशबू नजर आ रही हैं।
वीडियो शेयर करते हुए लिखा फिटनेस मैसेज
धमाकेदार वीडियो को पोस्ट करते हुए दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, 'डांस वर्कआउट का सबसे अच्छा रूप है तो अगर आपको जिम जाना पसंद नहीं है, दौड़ना या कोई खेल खेलना पसंद नहीं है, नृत्य आपके लिए सर्वोत्तम है। मुझ पर विश्वास करो, यह न केवल आपके शरीर को बल्कि आपकी आत्मा को भी तुरंत ऊपर उठा देता है। हर दिन कम से कम 15 मिनट तक अपने पसंदीदा डांस ग्रूव्स में डांस करने की कोशिश करें। आपकी तीव्रता के अनुसार यह 15-20 मिनट में कम से कम 100 से अधिक कैलोरी जलाने की क्षमता रखता है। (Khushboo Patni Viral News)
यहां देखें वीडियो-