Bobby Deol Viral News : बॉबी देओल का बच्चो पर आया दिल, उनके हाथों में थमाए 500-500 के नोट, नज़ारा देख लोग हुए फैन, देखें विडियो...

Bobby Deol Viral News: Bobby Deol fell in love with children, handed over Rs 500-500 notes to them, people became fans after seeing the sight, watch the video... Bobby Deol Viral News : बॉबी देओल का बच्चो पर आया दिल, उनके हाथों में थमाए 500-500 के नोट, नज़ारा देख लोग हुए फैन, देखें विडियो...

Bobby Deol Viral News : बॉबी देओल का बच्चो पर आया दिल, उनके हाथों में थमाए 500-500 के नोट, नज़ारा देख लोग हुए फैन, देखें विडियो...
Bobby Deol Viral News : बॉबी देओल का बच्चो पर आया दिल, उनके हाथों में थमाए 500-500 के नोट, नज़ारा देख लोग हुए फैन, देखें विडियो...

Bobby Deol Viral News :

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवड स्टार बॉबी देओल देओल के करियर में कई मोड़ आए। काफी वक्त तक उन्हें अच्छे रोल्स ऑफर नहीं हुए और फिर उन्हें ओटीटी पर वेब सीरीज करने का मौका मिला। उन्होंने 'आश्रम' से दोबारा करियर में रफ्तार पकड़ी और इसको स्पीड अप करने में अभिनेता को 'एनिमल' से मदद मिली। इसकी सफलता ने एक्टर को खोई हुई पहचान वापस दिला दी। सिर्फ 10 मिनट के रोल में बिना डायलॉग बोले भी बॉबी देओल छा गए। अब हाल में ही एक्टर मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किए गए, जहां उनकी दरियादिली देखने को मिली। (Bobby Deol Viral News)

बॉबी ने लुटाया बच्चों पर प्यार

सामने आए वीडियो में बॉबी देओल अलाना पांडे के बेबी शावर में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट और डेनिम कैरी किए। एक्टर काफी कूल अंदाज में थे। बेबी शावर पार्टी अटेंड करके वो जैसे ही बाहर आए उनके सामने दो बच्चे आ गए। उन्होंने बच्चों को 500-500 रुपये की नोट थमा दी और फिर बड़े प्यार से उनके साथ पोज देते हुए तस्वीरें भी क्लिक कराई। इसके बाद वो बच्चों से बातें करते भी नजर आए। इसे देखने के बाद लोग उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं। (Bobby Deol Viral News)

फैंस का रिएक्शन

एक फैन ने एक्टर की तारीफ में लिखा, 'बॉबी तो रियल लाइफ में लॉर्ड हैं।' वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, 'बॉबी का दिल बहुत बड़ा है।' एक शख्स ने लिखा, 'बॉबी इमोशनल इंसान हैं।' फैंस लगातार एक्टर पर प्यार की बारिश कर रहे हैं। (Bobby Deol Viral News)

यहां देखें वीडियो-