Girl's Very Funny Viral News : ‘अगर आपकी शादी हुई और आपको पता चलता है कि अपना पति नशा करता है, ऐसे में आप क्या करेंगी?’ लड़की का जवाब सुन उड़ जायेंगे आपके होश- देखें मजेदार वीडियो
Girl's Very Funny Viral News: 'If you get married and you come to know that your husband is a drug addict, what will you do?' Girl's answer will blow your mind – watch funny video Girl's Very Funny Viral News : ‘अगर आपकी शादी हुई और आपको पता चलता है कि अपना पति नशा करता है, ऐसे में आप क्या करेंगी?’ लड़की का जवाब सुन उड़ जायेंगे आपके होश- देखें मजेदार वीडियो
Girl's Very Funny Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी प्रैंक वीडियो धूम मचाते हैं तो कई बार फनी रील्स देखकर हंसी रोकना मुश्किल होता है. कभी रिएक्शन वीडियोज नेटिजन को खूब पसंद आते हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जहां एक लोकल न्यूज रिपोर्टर ने लड़कियों से उनके विवाह के संबंध में सवाल पूछे. इनमें रिपोर्टर का एक सवाल था कि अगर उन्हें पता चले कि उनका पति नशा करता है तो वो क्या करेंगी? मगर लड़की ने इस सवाल का ऐसा जवाब दिया जो सचमुछ उछाल देगा. (Girl's Very Funny Viral News)
उछाल देगा लड़की का जवाब
कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूज रिपोर्टर लड़कियों के एक ग्रुप के पास पहुंची. उसने बिना किसी देरी के सीधे सवाल पूछा. रिपोर्टर का सवाल था- ‘अगर आपकी शादी हुई और आपको पता चलता है कि अपना पति नशा करता है. ऐसे में आप क्या करेंगी?’ फ्रेम में देख सकते हैं कि रिपोर्टर का ऐसा सवाल सुनकर लड़की मंद-मंद मुस्कुराती है और फिर अपनी हंसी नहीं रोक पाती है. लड़की कुछ कह पाती तभी पास में खड़ी दूसरी लड़की ने उछाल देने वाला जवाब दिया. उसने कहा कि वो खुद साथ बैठकर नशा करेंगी. (Girl's Very Funny Viral News)
यहां देखें वीडियो-
Sandeep Kumar
