Viral Video: दूल्हे के आंखों में पट्टी बांधकर करवाया ऐसा काम, जिसे देख दुल्हन भी हुई हैरान...देखे विडियो...
Viral Video: Blindfolded the groom's eyes, such a work, which the bride was also surprised to see...watch the video... Viral Video: दूल्हे के आंखों में पट्टी बांधकर करवाया ऐसा काम, जिसे देख दुल्हन भी हुई हैरान...देखे विडियो...




Social Media Viral Video :
बड़ी तादाद में हर रोज विवाह से जुड़े वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं। इनमें कुछ को देखकर सचमुच हंसी रोकना तक मुश्किल होता है। अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो जमकर देखा जा रहा है। वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा हुआ है। ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
वीडियो में देख सकते हैं कि बारात दूल्हन के द्वार पहुंच चुकी हैं। मालूम होता है कि दूल्हे के स्टेज पर पहुंचने से पहले ही किसी ने आंखों पर पट्टी बांध दी। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ खूब मजेदार है। दरअसल दूल्हे की आंख पर पट्टी बांधते ही उससे अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ने के लिए कहा गया। एक-एक कर आसपास खड़ी लड़कियों के हाथ उसके हाथ में दिए गए और अपनी दुल्हन को हाथ से पहचानने के लिए कहा गया।
देखे यहाँ विडियो :