छुट्टी के लिए पुलिसकर्मी ने लिखा अनोखा पत्र: साहब! महीनेभर पहले हुई है शादी, नाराज पत्नी बार-बार काट रही कॉल, छुट्टी दे दो... फिर जो हुआ....
Maharajganj News: कांस्टेबल ने अनोखे अंदाज में अफसरों से छुट्टी मांगी. अनोखा पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अवकाश मंजूर कर लिया गया है. मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले का है. अनोखे आवेदन पत्र में सिपाही ने लिखा है कि एक महीने पहले शादी हुई है. पत्नी से वादा किया था कि ड्यूटी से जल्द छुट्टी लेकर घर आऊंगा, लेकिन छुट्टी न मिलने से पत्नी काफी नाराज है. नाराज पत्नी बार-बार कॉल काट रही है.




Police Constable Wrote Unique Application For Leave, Viral News
Maharajganj News: कांस्टेबल ने अनोखे अंदाज में अफसरों से छुट्टी मांगी. अनोखा पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अवकाश मंजूर कर लिया गया है. मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले का है. अनोखे आवेदन पत्र में सिपाही ने लिखा है कि एक महीने पहले शादी हुई है. पत्नी से वादा किया था कि ड्यूटी से जल्द छुट्टी लेकर घर आऊंगा, लेकिन छुट्टी न मिलने से पत्नी काफी नाराज है. नाराज पत्नी बार-बार कॉल काट रही है.
नौतनवां थाना क्षेत्र में पीआरवी पर तैनात 2016 बैच का सिपाही मऊ जिले का रहने वाला है. एएसपी के नाम से भेजे आवेदन में सिपाही ने लिखा है कि पिछले माह ही उसकी शादी हुई है. विदाई के बाद वह पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर चला गया. अब छुट्टी नहीं मिल रही. इससे पत्नी नाराज हो गई है. फोन करने के बाद भी पत्नी बात नहीं कर रही है. मोबाइल फोन के जरिए पत्नी से संपर्क साधने की कोशिश करने पर वह मोबाइल फोन को मां के हाथ में पकड़ा दे रही है.
सिपाही ने यह भी लिखा है कि मैंने पत्नी को वादा किया है कि भतीजे के जन्मदिन पर घर जरूर आऊंगा. उसने 10 जनवरी से 7 दिन का आकस्मिक अवकाश मांगा है. अपने पत्र में कांस्टेबल ने बताया कि एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई है. शादी के बाद जब लड़की की विदाई हुई, तो वो ड्यूटी पर वापस आ गया. अब उसे छुट्टी नहीं मिल रही. जिस वजह से उसकी पत्नी नाराज हो गई और उससे बात करना बंद कर दिया. वो बार-बार फोन करता है, लेकिन पत्नी उठाती नहीं. फिलहाल अभी 5 दिनों का छुट्टी अप्रूव की गई है.