Shoe Thief videos Video: शातिराना तरीके अपनाते हुए चोर ने किया ऐसा कारनामा कि, चालाकी देख सभी की आंखें रह गयी फटी की फटी- देखें वीडियो...
Shoe Thief Video Video: How the thief did such a trick while adopting the cunning that everyone's eyes were torn after seeing the cleverness - watch the video... Shoe Thief videos Video: शातिराना तरीके अपनाते हुए चोर ने किया ऐसा कारनामा कि, चालाकी देख सभी की आंखें रह गयी फटी की फटी- देखें वीडियो...




Juta Chor Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर अभी ऐसे ही एक चोर का वीडियो सामने आया है, जो जूते की चोरी करता है. वो बहुत ही चालाकी से जूता चुरा लेता है लेकिन फिर भी उसकी चालाकी पकड़ी जाती है. सारा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया. जूता चोर की इस चालाकी पर कोई भी अपना सिर पकड़ लेगा. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर चोरी से जुड़ा यह वीडियो वायरल हो रहा है.
झट से चुरा लिया जूता
चोर कभी दुकान से सामान उड़ाने की फिराक में रहते हैं तो कभी किसी घर में घुसकर पैसे चुरा लेते हैं. कई बार तो लोग मंदिरों के बाहर से या किसी शॉप से जूता और चप्पल भी उठा लेते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो इसी कड़ी से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि एक शख्स मोबाइल पर बात करते हुए आता है और एक शॉप के बाहर बैठ जाता है.