Singing Viral News : अंकल ने कर दिया कमाल, तबले और हार्मोनियम पर गा दिया 'जॉनी जॉनी यस पापा', इन्टरनेट पर मच गई धूम- देखें वीडियो...

Singing Viral News: Uncle did an amazing job, sang 'Johnny Johnny Yes Papa' on tabla and harmonium, created a stir on the internet - watch video... Singing Viral News : अंकल ने कर दिया कमाल, तबले और हार्मोनियम पर गा दिया 'जॉनी जॉनी यस पापा', इन्टरनेट पर मच गई धूम- देखें वीडियो...

Singing Viral News : अंकल ने कर दिया कमाल, तबले और हार्मोनियम पर गा दिया 'जॉनी जॉनी यस पापा', इन्टरनेट पर मच गई धूम- देखें वीडियो...
Singing Viral News : अंकल ने कर दिया कमाल, तबले और हार्मोनियम पर गा दिया 'जॉनी जॉनी यस पापा', इन्टरनेट पर मच गई धूम- देखें वीडियो...

Singing Viral News :

 

नया भारत डेस्क : टैलेंटेड लोग अब सोशल मीडिया के जरिए उसे मुकाम तक पहुंच जाते हैं. बीते सालों में कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रसिद्धि पा ली. अभी ऐसा ही एक अनजान टैलेंट सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है. इसमें शख्स अपनी टीम के साथ ‘जॉनी जॉनी यस पापा’ पोएम को शास्त्रीय अंदाज में पेश कर रहा है. (Singing Viral News)

शख्स ने दिखाया अनोखा टैलेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स अपनी टीम के साथ बैठा है. कोई तबला लेकर बैठा है तो कोई हार्मोनियम बजा रहा होता है. वहीं कुछ लोग बैकग्राउंड सिंगिंग कर रहे हैं. शख्स अब अपना टैलेंट परोसना शुरू करता है. वो किसी गाने को नहीं बल्कि प्रख्यात पोएम ‘जॉनी जॉनी यस पापा’ पर सिंगिंग करना शुरू करता है. शख्स देखते ही देखते इस अंदाज में इस अंग्रेजी कविता को गाना शुरू करता है कि कोई नजरें भी नहीं हटा पाएगा. शख्स ने शास्त्रीय संगीत के जैसे इस पोएम को सबके सामने पेश कर दिया. (Singing Viral News)

एक्स पर देखिए अनोखा वीडियो:-