Republic Day Video: कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी... बस्तर के मुरिया दरबार ने मोहा सबका मन... देखें वीडियो.....

Republic Day celebrations from Kartvya Path, Chhattisgarh tableau Chhattisgarh’s tableau ‘Bastar Ki Aadim Jan Sansad: Muria Darbar’ receives overwhelming response; showcases ancient democratic institution on Kartavya path India and World witnesses depiction of Muria Darbar on Kartavya Path Prime Minister and other dignitaries welcome Chhattisgarh tableu with round of applause Audience appreciates Chhattisgarh tableau with thunderous applause

Republic Day Video: कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी... बस्तर के मुरिया दरबार ने मोहा सबका मन... देखें वीडियो.....
Republic Day Video: कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी... बस्तर के मुरिया दरबार ने मोहा सबका मन... देखें वीडियो.....

Republic Day celebrations from Kartvya Path, Chhattisgarh tableau

नई दिल्ली। अपने अनूठे विषय को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो रही छत्तीसगढ़ की झांकी "बस्तर की आदिम जनसंसद : मुरिया दरबार" आज 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदर्शित हुई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के शीर्षस्थ लोगों, विशिष्ट अतिथियों तथा आम-नागरिकों की दर्शक-दीर्घा में उपस्थिति रही। 

देश के 28 राज्यों के बीच कड़ी प्रतियोगिता के बाद छत्तीसगढ़ की झांकी को इस साल नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र-दिवस परेड में प्रदर्शन के लिए चुना गया है। परेड के लिए स्पर्धा में शामिल 28 में से 16 राज्यों की झांकियों का चयन किया गया है। झांकी का रोचक विषय और डिजाइन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति को रिझाने में कामयाब रहा। छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम 'भारत लोकतंत्र की जननी' पर आधारित है। यह झांकी जनजातीय समाज में आदि-काल से उपस्थित लोकतांत्रिक चेतना और परंपराओं को दर्शाती है, जो आजादी के 75 साल बाद भी राज्य के बस्तर संभाग में जीवंत और प्रचलित है। इस झांकी में केंद्रीय विषय "आदिम जन-संसद" के अंतर्गत जगदलपुर के "मुरिया दरबार" और कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर में स्थित "लिमऊ-राजा" को दर्शाया गया है।