SP हटाए गए: मिशनरी स्कूल में छात्राओं के साथ यौन शोषण मामले पर CM सख्त... थाना प्रभारी निलंबित... एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाया... प्राचार्य गिरफ्तार.....
CM strict on sexual abuse of girl students in missionary school, TI suspended, SP removed with immediate effect, Principal arrested, Dindori, MP News




CM strict on sexual abuse of girl students in missionary school, TI suspended, SP removed with immediate effect, Principal arrested
Dindori, MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. डिंडोरी में मिशनरी स्कूल के छात्रावास में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण की घटना हुई. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण , छेड़छाड़ और पास्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया. यौन शोषण के आरोप स्कूल के प्राचार्य, पादरी(फादर), एक शिक्षक और वार्डन पर लगे. पुलिस ने प्राचार्य नान सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया.
तीन आरोपी फरार हो गए. प्राचार्य नान सिंह यादव को रिहा करने वाले थाना प्रभारी विजय पाटले को निलंबित कर दिया गया. अब पुलिस ने आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया. डिंडोरी में मिशनरी स्कूल के छात्रावास में हुए दुखद घटनाक्रम के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई है.
2011 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय सिंह को डिंडोरी एसपी के पद से हटाकर गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाकर भेज दिया है. डिंडोरी जिले के जुनवानी गाँव में स्थित JDES मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया. घटना की जानकारी तब बाहर आई जब एक शिकायत के बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने जांच की और पुलिस को निर्देश दिए.