भाजपा नेत्री गिरफ्तार : आईएएस की पत्नी और भाजपा नेत्री गिरफ्तार…नौकरानी का आरोप- बंधक बनाकर किया टॉर्चर; जीभ से फर्श साफ करवाया…जाने पूरा मामला…
BJP leader arrested: IAS wife and BJP leader arrested रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और सीमा पात्रा पर अपने घर में लंबे समय तक एक दिव्यांग घरेलू नौकरानी सुनीता को बंधक बनाये जाने और बेरहमी से मारपीट मामले में राँची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। BJP leader arrested: IAS wife and BJP leader arrested… accused of maid-torture by taking hostage; Got the floor cleaned with the tongue




BJP leader arrested: IAS wife and BJP leader arrested
डेस्क राँची. रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और सीमा पात्रा पर अपने घर में लंबे समय तक एक दिव्यांग घरेलू नौकरानी सुनीता को बंधक बनाये जाने और बेरहमी से मारपीट मामले में राँची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में अरगोड़ा थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह सुबह सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। सीमा पात्रा को पूछताछ के लिए महिला थाना ले जाया गया है.
आरोप है कि सीमा पात्रा के घर बीते आठ साल से घरेलू कामकाज के लिए रखी गयी युवती को लंबे समय से बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा था. सीमा पात्रा पर अरगोड़ा थाना में आईपीसी की धारा सहित एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज किया गया है. युवती का गंभीर हालत में रिम्स में इलाज चल रहा है.
आरोप है कि रांची में रिटायर्ड IAS महेश्वर पात्रा की पत्नी भाजपा नेता सीमा पात्रा ने आदिवासी महिला सुनीता खाखा को 8 साल तक अपने घर में कैद कर सूरज भी नहीं देखने दिया। सुनीता से जीभ से फर्श साफ करवाया। पेशाब चटाया। रॉड से दांत तोड़ डाले। गर्म तबे से चेहरा जला डाला। महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। छत्तीसगढ़ में भी कई आईपीएस के बंगलों में तैनात आरक्षको ने आत्महत्या की है इसके पीछे की असली वजह उनका शोषण और प्रताड़ना ही होती है वे लोग कुत्ते को घुमाने से लेकर बाजार से खरीदारी करने तक का काम करते हैं
राज्यपाल रमेश बैस ने सीमा पात्रा मामले पर संज्ञान लेते हुए अपनी नाराजगी जताई है। पुलिस की शिथिलता पर भी अपनी गंभीर चिंता जताते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि अब तक पुलिस ने दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है।