CM भूपेश ने जारी की 10 चुनावी गारंटी : शिमला में CM भूपेश ने किया ऐलान…महिलाओं को 1500 महीना…गोबर, दूध खरीदी का वादा…सत्ता में आयी तो पुरानी पेंशन,देखिये 10 चुनावी गारंटी क्या हैं ?

Chhattisgarh chife minister Bhupesh issued 10 election guarantees हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने अपने 10 चुनावी वादों का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश की मौजूदगी में इन 10 वादों की घोषणा की गयी। हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तैयारियां जोरशोर पर चल रही हैं. CM Bhupesh issued 10 election guarantees: 1500 months to women… promise to buy cow dung, milk… old pension if voted to power, see what are the 10 electoral guarantees?

CM भूपेश ने जारी की 10 चुनावी गारंटी :  शिमला में CM भूपेश ने किया ऐलान…महिलाओं को 1500 महीना…गोबर, दूध खरीदी का वादा…सत्ता में आयी तो पुरानी पेंशन,देखिये 10 चुनावी गारंटी क्या हैं ?
CM भूपेश ने जारी की 10 चुनावी गारंटी : शिमला में CM भूपेश ने किया ऐलान…महिलाओं को 1500 महीना…गोबर, दूध खरीदी का वादा…सत्ता में आयी तो पुरानी पेंशन,देखिये 10 चुनावी गारंटी क्या हैं ?

Chhattisgarh chife minister Bhupesh issued 10 election guarantees


नयी दिल्ली 31 अगस्त 2022। हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने अपने 10 चुनावी वादों का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश की मौजूदगी में इन 10 वादों की घोषणा की गयी। हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तैयारियां जोरशोर पर चल रही हैं. राजनीतिक दलों ने रैलियां कर चुनावी वायदे करने भी शुरू कर दिए हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के लोगों से 5 लुभावने वादे किए थे तो अब कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ाकर 10 वादों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के चुनावी वादों में रोजगार से लेकर फ्री बिजली देने तक का वादा है. पार्टी ने स्टार्ट-अप के लिए फंड देने से लेकर अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने तक का ऐलान किया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व सीनियरआब्जर्बर भूपेश बघेल, पार्टी राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में  प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में ये घोषणाएं की गईं।  इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लागू किया जाएगा। पांच लाख बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था के साथ किसानों-बागवनों को फलों की कीमत तय करने अधिकार दिया जाएगा। इसके अलावा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी। 1

8 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को हर महिने 1,500 रुपये मिलेंगे। युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड तैयार होगा। हर गांव में मोबाइल क्लीनिक से मुफ्त इलाज होगा। हर विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे। पशुपालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदा जाएगा और दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीद की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही अपने सभी चुनावी वायदों को पूरा करेगी। वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शामिल नहीं हुए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार कमेटी अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली समेत कई पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

 

 

 

 

फंड की चिंता ना करे बीजेपी, कांग्रेस नहीं फैलाएगी हाथ

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की घोषणाओं से घबराने लगी हैए जबकि अभी तो कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत ही की है। पार्टी ने पूरी स्थितियों और आर्थिक आंकलन के बाद घोषणा की हैं, इसलिए बीजेपी को फंड की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस पार्टी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएगीए जो वादे किए गए हैं पार्टी उन्हें निभाएगी भी। कांग्रेस शासित राज्यों में सरकार पहले ही सभी घोषणाओं को लागू कर चुकी है। हिमाचल में भी पूरी की जाएंगी। जिस तरह से केंद्र सरकार ने लोगों पर महंगाई थोपी है उससे जनता की जेब खाली है और कांग्रेस पार्टी लोगों को राहत देने का काम कर रहे हैं। बीजेपी गाय के नाम पर वोट तो मांगती है लेकिन सेवा कभी नहीं करती है।

गाय का गोबर खरीद कर बनाए जाएंगे कई उत्पाइ, सरकार की बढ़ेगी आर्थिकी

छत्तीसगढ़ सरकार लोगों से गोबर खरीद रही है और कई उत्पाद उससे निर्मित किये जा रहे हैं। यहां तक कि बिजली भी उससे उत्पादित की जा रही है। इसलिए हिमाचल में भी लोगों से गोबर खरीदने की गारंटी लोगों को कांग्रेस ने दी है। बघेल ने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार के पास कर्मचारियों का 17 हजार करोड़ रुपए जमा है जिन्हें छत्तीसगढ़ सरकार मांग रही हैए लेकिन केंद्र सरकार उसे देने में आनाकानी कर रही हैए लेकिन कांग्रेस सरकार पैसा लेना भी जानती है। यह पैसा कर्मचारियों का अधिकार है जिसे सरकार लेकर रहेगी।