सांदीपनी प्रा.आई.टी.आई.में जय भारत मारुति लिमिटेड,आटोमोबाइल कंपनी विठलपुर मंडल अहमदाबाद (गुजरात) के द्वारा ओपन कैंपस का किया गया आयोजन पढ़े पूरी खबर




सांदीपनी प्रा.आई.टी.आई.में जय भारत मारुति लिमिटेड,आटोमोबाइल कंपनी विठलपुर मंडल अहमदाबाद (गुजरात) के द्वारा ओपन कैंपस का किया गया आयोजन | इस कैंपस इंटरव्यू में संस्था एवं बिलासपुर ,जांजगीर -चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा के शासकीय तथा प्राइवेट आई टी आई के 285 छात्रों ने भाग लिया | कंपनी द्वारा 97 छात्रों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया गया एवं उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया गया |
सांदीपनी एकेडमी के प्राशसनिक अधिकारी रुपेश शर्मा एवं दिनेश शर्मा तथा आई टी आई प्राचार्य सुनील प्रजापति ने जेबीएम ग्रुप को इस कैंपस ड्राइव हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होने कहा संस्था द्वारा प्रशिक्षण ले रहे छात्रों के नियोजन हेतु इस तरह के प्रयास भविष्य मे भी किये जाते रहेंगे |