बिलासपुर के बिरकोना में छोटेलाल सूर्यवंशी ने महिला को जान से मारने की दे डाली धमकी आरोपी ने बिलासपुर के बड़े नेताओ से पहुंच की बात कह कर कहाँ जहाँ शिकायत करना है करो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता कोनी थाने में हुई शिकायत

बिलासपुर के बिरकोना में छोटेलाल सूर्यवंशी ने महिला को जान से मारने की दे डाली धमकी आरोपी ने बिलासपुर के बड़े नेताओ से पहुंच की बात कह कर कहाँ जहाँ शिकायत करना है करो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता कोनी थाने में हुई शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार सीमा सूर्यवंशी ने कोनी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमे कल मैं घर के काम से और अपने स्वास्थ्य का उपचार कराने बिलासपुर जाने के लिए दोपहर 12 के लगभग निकली थी रास्ते में गांव बिरकोना निवासी छोटेलाल सूर्यवंशी, पिता अंजोर सूर्यवंशी ने मेरे पिता रामाधार से किसी बात कि रंजिश रखते हुए मुझे रास्ते में रोककर गंदी और अश्लील माँ बहन कि गाली गलौज करने और कहने लगा जैसे तेरे पिता रामाधार को अश्विन सूर्यवंशी ने मार कर फेका था अब मैं भी तुम्हे और तुम्हारे परिवार वालों को तब्बल फरसे से मारूंगा मेरा भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते सारे मंत्री नेता मेरे सहयोगी हैं मंत्रियों से मेरी पहूंच है कहीं भी शिकायत करने जा मैं किसी से भी नहीं डरता हूँ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी पाकर मैं वहां से भागी कोनी थाने में मैंने जा कर  शिकायत दर्ज किया है थाने में मेरे रहते ही रात्रि 8:30 के करीब आरोपी छोटेलाल सूर्यवंशी को लाया गया, उसके साथ ही जिला पंचायत के पद पर पदस्थ अनिता सूर्यवंशी के पति राजेश सूर्यवंशी आये और राजनितिक पहुंच दिखा कर आरोपी छोटेलाल सूर्यवंशी को ले गए  सवाल यह है कि क्या देश में आज भी माता बहने सुरक्षित है दिल्ली में निर्भया कांड के बाद पूरे देश में आवाज उठी थी कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानून बनाई जाए और इनको डायरेक्ट फांसी की सजा दी जाए जिसके तहत फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी शुभारंभ हुआ पर अभी भी महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं इनका सबसे बड़ा कारण ऐसे असामाजिक तत्वों को नेताओं से मिलने वाला संरक्षण है ऐसे मामलों में जितने आरोपी जिम्मेदार है उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदार ऐसे नेता है जो इनका संरक्षक बने हुए है और कानूनी कार्यवाही करने पर अर्चन पैदा करते हैं क्या अपने चहेतो को कानून से बचाने और महिलाओ को परेशान करने के लिए ही नेतागीरी किया जा रहा है,खैर मामले में कोनी पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है