CG- शादी का झांसा देकर रेप: लव,SEX और फिर धोखा,शादी का झांसा देकर नव महीने तक नाबालिक से दुष्कर्म…फिर जो हुआ…

नंदिनी थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है,नं

CG- शादी का झांसा देकर रेप: लव,SEX और फिर धोखा,शादी का झांसा देकर नव महीने तक नाबालिक से दुष्कर्म…फिर जो हुआ…
CG- शादी का झांसा देकर रेप: लव,SEX और फिर धोखा,शादी का झांसा देकर नव महीने तक नाबालिक से दुष्कर्म…फिर जो हुआ…

CG- Rape on the pretext of marriage: Love, sex and then cheating

नंदिनी-अहिवारा :- नंदिनी थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है,नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिस पर जांच करने के दौरान पता चला कि नाबालिग लड़की को आरोपी  डामन नेताम पिता जेठूराम नेताम  /18/03/2022 को अपने साथ महाराष्ट्र नाशिक  में लेजाकर मंदिर में सिंदूर व मंगलसूत्र पहनाकर शारारिक संबंध बना रहा था, साथ ही आरोपी अपना लोकेशन भी बदल रहा था, तकनीकी सहायता के आधार आरोपी को गिरफ्तार किया गया मामले में धारा 363,366,376(2) एन,493,पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।