CG कैबिनेट ब्रेकिंग: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज... लिए जा सकते हैं बड़े फैसले... इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर.....
Chhattisgarh Bhupesh Cabinet Meeting today रायपुर 6 सितंबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 6 सितम्बर को मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से होगी।




Chhattisgarh Bhupesh Cabinet Meeting today
रायपुर 6 सितंबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 6 सितम्बर को मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जायेंगे।
खासकर किसानों के हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री न 15 अगस्त को नये आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा के साथ-साथ 10 हजार शिक्षक पद की भर्ती की घोषणा की थी। कैबिनेट में इस फैसले पर मुहर लग सकती है।
कैबिनेट में कर्मचारियों की हड़ताल और उनकी मांगों के संबंध में भी चर्चा हो सकती है। नए आत्मानंद स्कूल और कॉलेज के संबंध में भी कैबिनेट में स्वीकृति हो सकती है। नए जिलों के लिए सेटअप, भवन आदि की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में निर्माण कार्य आदि के लिए भी राशि की जरूरत होगी।
कैबिनेट में इन सभी की व्यवस्था की जाएगी।अक्टूबर-नवंबर में धान तैयार हो जाएगा। इससे पहले धान खरीदी और बारदानों के अलावा मार्कफेड के लिए बैंक गारंटी की भी व्यवस्था करनी होगी। इस विषय पर भी कैबिनेट में बातचीत की जाएगी।