54 बच्चे के पिता की मौत : छह पत्नी, 22 बेटे और 20 बेटियां सहित 150 लोगों का था परिवार…

बड़ा परिवार होने की वजह से मशहूर होने वाले पाकिस्तान के नोशकी ज़िले के अब्दुल मजीद मैंगल का निधन

54 बच्चे के पिता की मौत : छह पत्नी, 22 बेटे और 20 बेटियां सहित 150 लोगों का था परिवार…
54 बच्चे के पिता की मौत : छह पत्नी, 22 बेटे और 20 बेटियां सहित 150 लोगों का था परिवार…

Death of the father of 54 children: There was a family of 150 people including six wives

डेस्क : छह पत्नियां 54 बच्चों के पिता की मौत हो गई. बड़ा परिवार होने की वजह से मशहूर होने वाले पाकिस्तान के नोशकी ज़िले के अब्दुल मजीद मैंगल का   निधन हुआ. उनके बेटे शाह वली मैंगल ने बताया कि उनके पिता का निधन दिल की बीमारी के कारण हुआ. निधन के समय उनकी उम्र 75 वर्ष थी और अब तक वह ड्राइविंग कर रहे थे.

 

मेंगल की फिलहाल 42 बच्चे और चार बीवियां हैं। वहीं उनके 12 बच्चों और दो बीवियों की मौत हो चुकी है। हाजी अब्दुल के बच्चों में 22 लड़के और 20 लड़कियां हैं। पोता-पोतियों को जोड़ लिया जाए तो यह 150 लोगों का भरा पूरा परिवार है। अब्दुल मजीद मेंगल ने 18 साल की उम्र में पहली बार शादी की थी।

 

अब्दुल मजीद और उनके परिवार के बारे में जानकारी पाकिस्तान में 2017 में हुई जनगणना के मौके पर सार्वजनिक हुई थी। जब अधिकारियों ने पूरी जांच की तो उनके होश उड़ गए थे। पेशे से ड्राइवर अब्दुल मजीद मैंगल अफ़ग़ानिस्तान से सटे बलूचिस्तान के नोशकी ज़िले के कली मैंगल गाँव के रहने वाले थे। नोशकी बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व में स्थित है।