CG ACCIDENT NEWS : एक और हादसा, PM मोदी की सभा मे जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की कार पलटी, 6 कार्यकर्ता घायल, सुबह ही 3 लोगों की हुई मौत
जिले में भाजपा नेताओं की कार हादसे का शिकार हो गई। इसमें 6 कार्यकर्ता घायल हो गए। सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा और रैली में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे।




भरतपुर। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जिले में भाजपा नेताओं की कार हादसे का शिकार हो गई। इसमें 6 कार्यकर्ता घायल हो गए। सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा और रैली में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे। खबर मिली है कि बीजेपी कार्यकर्ता रवि सिंह, किशन सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, राम केसरवानी, दिलीप सिंह और मिक्कू गुरुवार रात रायपुर के लिए निकले थे।
उन्हें शुक्रवार को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होना था। ये बड़ा हादसा गाड़ी के टायर फटने से हुई । रात डेढ़ बजे केंदा घाटी में करीआम के पास इनकी कार का टायर फट गया। कार का टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में सभी 6 कार्यकर्ता घायल हो गए। हालांकि अच्छी बात ये रही है कि किसी की जान नहीं गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।