CG पति-पत्नी की मिली लाश: छत से बंधे थे साड़ी के फंदे... पति का पलंग पर... पत्नी का जमीन पर मिला शव... संदिग्ध हालत में दंपती की लाश मिलने से सनसनी... हत्या या फिर आत्महत्या?... जांच में जुटी पुलिस.....
Chhattisgarh, Dead Body of Husband and Wife Found Janjgir Champa News: पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. संदिग्ध हालत में बुजुर्ग दंपती के शव मिले हैं. मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव का है. कमरे की छत से करीब 7 फीट की ऊंचाई पर लकड़ी से साड़ी के दो टुकड़े बंधे हुए हैं. दोनों टुकड़ों के फंदे टूटे हैं. पति का शव पलंग पर पड़ा हुआ था, जबकि पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी थी. मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का इसकी जांच पुलिस की टीम कर रही है.




Chhattisgarh, Dead Body of Husband and Wife Found
Janjgir Champa News: पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. संदिग्ध हालत में बुजुर्ग दंपती के शव मिले हैं. मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव का है. कमरे की छत से करीब 7 फीट की ऊंचाई पर लकड़ी से साड़ी के दो टुकड़े बंधे हुए हैं. दोनों टुकड़ों के फंदे टूटे हैं. पति का शव पलंग पर पड़ा हुआ था, जबकि पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी थी. मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का इसकी जांच पुलिस की टीम कर रही है.
परिस्थितियों को देख पुलिस को संदेह है. बुजुर्ग दंपती के बेटों का कहना है कि माता-पिता ने सुसाइड किया है. मोहन लाल कश्यप (73) और उनकी पत्नी ललिता कश्यप (60) के तीन बेटा-बेटियां हैं. तीनों बेटियांे और दो बेटों की शादी हो चुकी है. तीनों बेटे और दो बहुएं साथ में ही रहते हैं. कारपेंटर का काम करने वाले मोहनलाल और उनकी पत्नी का शव रविवार सुबह उनके ही घर में शव मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई है. कमरे को सील कर दिया गया है.
टीन शेड वाले कमरे में लगी करीब 7 फीट ऊंची लकड़ी पर साड़ी के दो फंटे टूटे हुए बंधे हैं. जहां पर फंदा बंधा है, शव वहां से दूर पड़े थे. पुलिस का मानना है कि अगर फांसी लगाने से फंदा टूटा है तो दोनों के शव जमीन में पड़े होने चाहिए, लेकिन पिता का शव पलंग पर पड़ा था. वहीं मां का शव भी फंदे से दूर मिला है. फिलहाल परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है.