CG- सूर्यकांत तिवारी का बड़ा दावा VIDEO: पूर्व CM रमन पर लगाये गंभीर आरोप... आयकर अफसर पर भी सनसनीखेज आरोप... 'प्रदेश का CM बनाने का ऑफर दे रहे थे, मारपीट की'... सौम्या चौरसिया को लेकर कहा ये.... देखिए वीडियो.....
रायपुर. छापे में फंसे छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने हैरान करने वाला आरोप लगाया है. सूर्यकांत ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी है. Chhattisgarh Suryakant Tiwari big claim Serious allegations against former CM Raman After the IT raid, businessman Suryakant Tiwari has made serious allegations against the Income Tax officials, saying that in lieu of making false allegations, he was offered to make the MLAs the chief minister by revolting like Eknath Shinde. IT officials beat him up. In the released video, Suryakant has made a flurry of allegations against former Chief Minister Raman Singh Raipur. Chhattisgarh's coal trader Suryakant Tiwari, who was trapped in the raid, has made a shocking allegation. Suryakant has leveled allegations against former Chief Minister Raman Singh
Chhattisgarh Suryakant Tiwari big claim Serious allegations against former CM Raman
रायपुर. छापे में फंसे छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने हैरान करने वाला आरोप लगाया है. सूर्यकांत ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी है. सूर्यकांत तिवारी ने आयकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि झूठे आरोप लगाने के एवज में उन्हें एकनाथ शिंदे की तरह विधायकों से बगावत करवा कर मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया गया. आईटी अधिकारियों ने उनसे मारपीट की.
कारोबारी ने आरोप लगाया है कि IT रेड की आड़ में IT की टीम छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का दवाब बना रही थी. कहा की छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारी ने ना सिर्फ उनके परिवार को भयाक्रांत किया, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की. छापे दौरान आईटी के अफसर बार-बार उन पर ये दवाब बना रहे थे कि वो सीएम हाउस से जुड़े अधिकारी का नाम लें, आईटी के अफसर छत्तीसगढ़ में तख्तापलट करने की बात भी कह रहे थे. (Chhattisgarh Suryakant Tiwari big claim Serious allegations against former CM Raman)
कारोबारी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री बनाने का प्रलोभन देते हुए उन्हें कहा गया कि उनके 40-45 विधायकों के साथ संबंध है, वो उन्हें लेकर छत्तीसगढ़ में तख्ता पलट कर दें. कारोबारी ने आरोप लगाया है कि रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें ये मालूम होना चाहिये कि किसी के घर पर आईटी की रेड पड़ने पर वो अपराधी नहीं हो जाता. बिना कोई सक्षम अधिकारी के अपराधी करार दिये ही रमन सिंह ने मुझे गिरफ्तार करने का फैसला सुना दिया.
कारोबारी ने आरोप लगाया है कि अगर मैं जेल जाऊंगा तो उसके बगल वाली सेल में उन्हें भी रहना होगा. क्योंकि उनके शासनकाल में जमीन घोटाला, ट्रांसफर घोटाला, विदेशों में उनके बेटे के नाम पर खाता, चिटफंड जैसे कई मामले थे. पैसा इतना था कि नोट गिनने की मशीन लगानी पड़ी थी.(Chhattisgarh Suryakant Tiwari big claim Serious allegations against former CM Raman)
देखे विडियो
