CG कैबिनेट ब्रेकिंग: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक कल, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले....
Chhattisgarh Cabinet Meeting under the chairmanship of CM Bhupesh Baghel on October 17 रायपुर 16 अक्टूबर 2022. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक कल 17 अक्टूबर को होनी है. मुख्यमंत्री बघेल 17 अक्टूबर को तीन महत्वाकांक्षी योजना के हितग्राहियों को 1866 करोड़ रूपये का भुगतान करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे से राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.




Chhattisgarh Cabinet Meeting under the chairmanship of CM Bhupesh Baghel on October 17
रायपुर 16 अक्टूबर 2022. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक कल 17 अक्टूबर को होनी है. मुख्यमंत्री बघेल 17 अक्टूबर को तीन महत्वाकांक्षी योजना के हितग्राहियों को 1866 करोड़ रूपये का भुगतान करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे से राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित है. मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जायेंगे.
मुख्यमंत्री बघेल इसके साथ ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं-राजीव किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रूपये का ऑनलाइन अंतरण करेंगे. वे इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द एवं अरहर क्रय (पी.एम.आशा), नवीन तहसीलों और नामांतरण सरलीकरण पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे.
मुख्यमंत्री 17 अक्टूबर को नवगठित 10 राजस्व अनुविभागों और 25 तहसीलों का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अक्टूबर को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश में नवगठित 10 राजस्व अनुविभागों एवं 25 नवीन तहसीलों का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नये अनुविभाग तिल्दा नेवरा, बागबाहरा, मालखरौदा, धमधा, बलरामपुर, राजपुर, भरतपुर, खड़गवां, भोपालपट्नम और भैरमगढ़ का उद्घाटन करेंगे। इन अनुविभागों के उद्घाटन के बाद प्रदेश में 108 अनुविभाग होंगे।
मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम में 25 नवीन तहसीलों मंदिरहसौद, धरसींवा, बेलरगांव, कोमाखान, सोनाखान, टुण्डरा, अमलीपदर, बेलतरा, जरहागांव, दीपका, मुकड़ेगा, कोटाडोल, पोड़ी (बचरा), औंधी, खड़गांव, साल्हेवारा, लालबहादुर नगर, मर्री बंगला (देवरी), देवकर, भिंभौरी, नानगुर, भानपुरी, तोंगपाल, मर्दापाल, धनोरा का उद्घाटन भी करेंगे। इन तहसीलों के उद्घाटन के बाद प्रदेश में तहसीलों की संख्या बढ़कर 227 हो जाएगी।
गौरतलब है कि नवीन अनुविभाग एवं तहसीलों की स्थापना से शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी, शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। विकास की रफ्तार बढ़ेगी।