BIG CG कोरोना ब्रेकिंग: आज नए मरीज़ का आँकडे में रिकार्ड गिरावट....16 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं और 7 जिलों में सिर्फ 1 केस…..ये संभाग आज हुआ कोरोना मुक्त…. आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत………




रायपुर, 28 अगस्त। राज्य में आज 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 5 जशपुर जिले से है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक किसी भी जिले में 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिल हैं।
आज करीब 200 दिनों के बाद सबसे कम नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज सिर्फ 19 नये मरीज मिले हैं, वहीं 54 मरीज कोरोना से आज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में आज एक भी मौत नहीं है।
प्रदेश के 16 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं मिले है। बस्तर अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त होने जा रहा है। बस्तर के 7 जिलों में सिर्फ 1 मरीज मिले हैं। बस्तर में एक मरीज मिला है, जबकि कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में आज एक भी मरीज नहीं मिले हैं। रायपुर में 2, बिलासपुर में 2 मरीज मिले हैं।
आज सिर्फ कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1, राजनांदगांव 0, बालोद 1, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 2, धमतरी 0, बलौदाबाजार 1, महासमुंद 0, गरियाबंद 2, बिलासपुर 2, रायगढ़ 1, कोरबा 0, जांजगीर-चांपा 1, मुंगेली 0, जीपीएम 0,सरगुजा 1, कोरिया 1, सूरजपुर 0, बलरामपुर 0, जशपुर 5, बस्तर 1, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 0, कांकेर 0, नारायणपुर 0,बीजापुर 0, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आज 19 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 4 हजार 379 हो गई है. अब तक 9 लाख 90 हजार 314 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 555 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 510 हो गई है.