Amazing Mango: 2.5 लाख रुपये किलो बिकता है ये खास आम... 12 खूंखार कुत्ते करते हैं रखवाली... आम की लगभग हैं 52 किस्में... जानें कहां मिल रहा ये गजब का आम....

Amazing Mango Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के संकल्प सिंह परिहार के बगीचे के खास आम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.5 लाख रुपये किलो है. इस खास आम की सुरक्षा के लिए 12 कुत्तों को लगाया गया है। जबलपुर जिले के आम की पूरे देश में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। किसान संकल्प सिंह परिहार ने कहा कि हमारे बगीचे में आम की लगभग 52 किस्में हैं. वहीं आम की सुरक्षा को लेकर किसान संकल्प सिंह परिहार ने कहा कि रात में सुरक्षा का अधिक ध्यान रखना पड़ता है. 

Amazing Mango: 2.5 लाख रुपये किलो बिकता है ये खास आम... 12 खूंखार कुत्ते करते हैं रखवाली... आम की लगभग हैं 52 किस्में... जानें कहां मिल रहा ये गजब का आम....
Amazing Mango: 2.5 लाख रुपये किलो बिकता है ये खास आम... 12 खूंखार कुत्ते करते हैं रखवाली... आम की लगभग हैं 52 किस्में... जानें कहां मिल रहा ये गजब का आम....

Amazing Mango

 

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के संकल्प सिंह परिहार के बगीचे के खास आम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.5 लाख रुपये किलो है. इस खास आम की सुरक्षा के लिए 12 कुत्तों को लगाया गया है। जबलपुर जिले के आम की पूरे देश में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। किसान संकल्प सिंह परिहार ने कहा कि हमारे बगीचे में आम की लगभग 52 किस्में हैं. वहीं आम की सुरक्षा को लेकर किसान संकल्प सिंह परिहार ने कहा कि रात में सुरक्षा का अधिक ध्यान रखना पड़ता है. 

 

किसान संकल्प सिंह परिहार ने कहा कि जिसके लिए कुत्ते सबसे अच्छे विकल्प हैं. मियाज़ाकी जो जापान की एक प्रजाति है सबसे प्रमुख है. कीमत 2.5 लाख रुपये प्रति किलो है. जबलपुर की आम की दुर्लभ प्रजाति को बचाने के लिए किसान ने गार्ड और 12 कुत्तों को लगाए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस आम की कीमत करीब ढाई लाख रुपये प्रति किलो है. इस खास आम की लगभग 52 किस्में हैं और जापान की मियाज़ाकी प्रजाति सबसे प्रमुख है.