MiG-21 Jet Crash: क्रैश होकर घर पर गिरा एयरफोर्स का मिग-21 विमान, तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत......
Accident Of Indian Air Force Mig-21 Aircraft, MiG-21 Jet Crash




Accident Of Indian Air Force Mig-21 Aircraft
डेस्क। भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। सूरतगढ़ एयरपोर्ट से मिग-21 विमान रवाना हुआ था जो बहलोलनगर में गिरा। विमान में एक पायलट था जो सुरक्षित है। विमान गिरने से 3 महिलाओं की मृत्यु हुई है और 3 लोग घायल हैं। तीनों मृतक अलग-अलग परिवार की हैं तो तीनों परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। 2 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह करीब 09:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान को सूरतगढ़ में वायु सेना स्टेशन से एक नियमित परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के लिए हवाई मिला था। इसके तुरंत बाद, पायलट को ऑनबोर्ड आपात स्थिति का अनुभव हुआ, जिसके बाद उसने मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार विमान को ठीक करने का प्रयास किया। पायलट को हल्की चोटें आई हैं मगर वो सुरक्षित है।
पायलट को सूरतगढ़ बेस से करीब 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बरामद किया गया। विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिर गया, जिससे दुर्भाग्य से तीन लोगों की मौत हो गई। भारतीय वायु सेना जानमाल के नुकसान पर खेद व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।