कर्मचारियों को तोहफा : DA में 9 फीसद की वृद्धि, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश, खाते में 21000 तक आएंगे वेतन, एरियर्स का होगा भुगतान…
कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय स्वायत्त निकाय के कर्मचारियों (CAB Employees) को 1 जुलाई 2022 से छठे केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। 6th pay commission diwali gift to employees 9 percent hike in da orders issued by finance department salary will come up to 21000 in account




6th pay commission diwali gift to employees 9 percent hike in da orders issued by finance department salary will come up to 21000 in account
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने अपने 6th pay commission कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय स्वायत्त निकाय के कर्मचारियों (CAB Employees) को 1 जुलाई 2022 से छठे केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। पुनःसंशोधित वेतनमान प्राप्त करने के लिए महंगाई भत्ते की संशोधित दर (DA Hike) में संशोधन किया गया है। महंगाई भत्ते को 9 फीसद की दर से बढ़ाया गया है।(6th pay commission diwali gift to employees 9 percent hike in da orders issued by finance department)
संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। वित्त विभाग की जारी आदेश के मुताबिक DA को 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 212% किया गया है। 1 जुलाई से लागू होने वाले डीए का भुगतान बेसिक पे पर किया जाएगा। कर्मचारियों को 3 महीने के एरियर्स का भुगतान किया जाना है।(6th pay commission diwali gift to employees 9 percent hike in da orders issued by finance department)
जारी आदेश में कहा गया है कि इस विभाग के का.ज्ञा. सं. 1/3(1)/2008-ई.11(बी) दिनांक 7 अप्रैल, 2022 ऊपर उल्लिखित विषय पर और यह कहना कि केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के संबंध में महंगाई भत्ते (DA) की दर जो छठे केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार पूर्व-संशोधित वेतनमान/ग्रेड वेतन में अपना वेतन प्राप्त करना जारी रखते हैं, उन्हें मूल वेतन के मौजूदा 203% को 01.07.2022 से बढ़ाकर 212% कर दिया जाएगा।(6th pay commission diwali gift to employees 9 percent hike in da orders issued by finance department)