Corona Alert: स्कूलों पर फिर मंडराया खतरा.... स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.... फिर से बंद होंगे स्कूल?... यहां 4 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट... 24 घंटे में 214 लोगों ने गंवाई जान.... 2183 केस भी मिले.....
नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों के लिए नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की हैं. स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी संक्रमण का मामला प्रकाश में आने पर उस संबंधित विंग को बंद कर छात्र को आइसोलेट करना चाहिए और पूरे स्कूल को बंद करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है Corona virus School will closed again positivity rate over 4 percent health department alert




Corona virus
नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों के लिए नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की हैं. स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी संक्रमण का मामला प्रकाश में आने पर उस संबंधित विंग को बंद कर छात्र को आइसोलेट करना चाहिए और पूरे स्कूल को बंद करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है. भले ही संक्रमण की रफ्तार कुछ बढ़ी है मगर हॉस्पिटलाइज़ेशन अभी नहीं बढ़ रहा है. गौतमबुद्ध नगर में, बीते 24 घंटों में 19 स्कूली छात्र समेत कुल 65 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई है. (Corona virus School will closed again positivity rate over 4 percent health department alert)
हालांकि, 13 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन 517 नए कोरोना के मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत हो गई है. ऐसे में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को एक बार फिर स्कूल बंद होने की चिंता सताने लगी है. प्राइवेट स्कूलों के हेड भी बच्चों में बढ़ते संक्रमण के मामलों के चलते चिंतित हैं. दिल्ली और NCR में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए एक बार फिर स्कूली पढ़ाई पर खतरा मंडराने लगा है. 13 से ज्यादा बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने के बाद नोएडा के 3 और गाजियाबाद का एक स्कूल बंद कर दिया गया था. (Corona news india)
दिल्ली के भी 1 स्कूल में टीचर और स्टूडेंट के संक्रमित पाए जाने के बाद बच्चों को वापस भेज दिया गया था. NCR के बंद हुए स्कूल आज फिर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए खोले गए हैं मगर संक्रमण का रफ्तार अभी थमती नहीं दिख रही है. स्थिति फिलहाल काबू में है इसलिए चिंता की बात नहीं है.दिल्ली में अभी स्कूलों को बंद करने को लेकर सरकार का कोई विचार नहीं है. सरकार ने CBSE टर्म 2 परीक्षाओं के लिए छात्र और अभिभावकों की सेल्फ सेंटर एग्जाम की मांग को भी नकार दिया है. (Corona virus School will closed again positivity rate over 4 percent health department alert)
अगर संक्रमण काबू में रहता है तो कोई नए निर्देश जारी नहीं किए जाएंगे मगर संभव है कि कोरोना की रफ्तार बढ़ने पर स्कूलों पर फिर ताले लगने का खतरा मंडराने लगे. चीन में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां के शंघाई में कोरोना वायरस की नई लहर में पहली मौत दर्ज की गई है. भारत में एक्टिव केस 11,542 हो गए हैं. रिकवरी रेट 98.76% है. वीकली पॉजिटिव रेट 0.32% है. भारत में अभी तक कोरोना के 4,30,44,280 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4,25,10,773 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 5,21,965 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. (Corona breking india news corona )Corona virus School will closed again positivity rate over 4 percent health department alert)