बोरवेल में गिरी मासूम: खेलते-खेलते खुले बोरवेल में जा गिरी 3 साल की बच्ची... रेस्क्यू ऑपरेशन रहा सफल... माता-पिता में खुशी की लहर.....
Innocent fell in borewell, 3-year-old girl fell into open borewell while playing, Rescue operation was successful




Innocent fell in borewell, 3-year-old girl fell into open borewell while playing, Rescue operation was successful
डेस्क। मध्य प्रदेश के छतरपुर में बिजावर तहसील के ग्राम ललगुवां में शाम 5 बजे लगभग 3 वर्षीय रीना पिता रवि विश्वकर्मा बोरवेल में गिर गई। बोरवेल में गिरी बच्ची रीना सकुशल बाहर निकाल ली गई। माता पिता में खुशी की लहर दौड़ गई। रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। एम्बुलेंस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। बोरवेल में फंसी बच्ची को सुरक्षित निकालने की कार्यवाही के बीच कलेक्टर रीना की माँ से लगातार बात किए और उन्हें ढांढस बांधा। बोरवेल में बच्ची रीना के जीवन को सुरक्षित बनाये रखने के लिए ऑक्सीजन की लाइन डाली गई थी। बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची राशि का परीक्षण डॉक्टर की टीम ने शुरू किया। छतरपुर जिले के थाना बिजावर में एक तीन वर्षीय बच्ची नैनसी विश्वकर्मा बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिए सारे संसाधन एकत्रित किए गए। बच्ची को आज ही बचा लिया गया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हम सबके लिए अत्यंत खुशी की बात है कि छतरपुर जिले के ललगुवां गाँव में बोरवेल में गिरी बेटी को सकुशल निकाल लिया गया है। इसमें सहयोग करने वाले जिला प्रशासन के सभी साथियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। बेटी को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। बेटी शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ हो, यही प्रार्थना करता हूं।