7th Pay Commission, DA Hike: कर्मचारियों के लिए Good News.... इस तारीख से 27,000 रुपये बढ़ जाएगी आपकी सैलरी!.... जानें Latest Update.....
7th Pay Commission, central government employees, DA hike, increasing salaries, latest update, Dearness Allowance नई दिल्ली। 1 जुलाई से सभी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है। केंद्र सरकार इस बार डीए में पूरे 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है, जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। जुलाई महीने की सैलरी में आपको बढ़ा हुआ पैसा एरियर के साथ मिल सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है। (7th Pay Commission, central government employees, DA hike, increasing salaries, latest update, Dearness Allowance)




7th Pay Commission, central government employees, DA hike, increasing salaries, latest update, Dearness Allowance
नई दिल्ली। 1 जुलाई से सभी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है। केंद्र सरकार इस बार डीए में पूरे 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है, जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। जुलाई महीने की सैलरी में आपको बढ़ा हुआ पैसा एरियर के साथ मिल सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है। (7th Pay Commission, central government employees, DA hike, increasing salaries, latest update, Dearness Allowance)
अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है और सैलरी बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं तो जुलाई से आपके खाते में ज्यादा पैसा आ सकता है। बता दें आपकी सैलरी में पूरे 27,000 रुपये का इजाफा हो सकता है। साल 2022 की शुरुआत के 2 महीनों में इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली थी। जनवरी में यह 125.1, फरवरी में 125 और मार्च में 126 पर था। वहीं, अगर अप्रैल, मई और जून में 126 के ऊपर रहता है तो डीए में सरकार 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है। (7th Pay Commission, DA Hike, Great News For Central Employees, central govt employees to get hiked salary from july 1, 2022)
मैक्सिमम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी प्रति माह - 56,900 रुपये
अब तक का डीए (34 फीसदी) - 19,346 रुपये
डीए रिवाइज (38 फीसदी) - 21,622 रुपये
डीए में मंथली इजाफा - 2,276 रुपये
सालाना कितनी बढ़ जाएगी सैलरी (मंथली बढ़ोतरी x 12) - 27,312
मिनिमम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी प्रति माह - 18,000 रुपये
अब तक का डीए (34 फीसदी) - 6,120 रुपये
डीए रिवाइज (38 फीसदी) - 6840 रुपये
डीए में मंथली इजाफा - 720 रुपये
सालाना कितनी बढ़ जाएगी सैलरी (मंथली बढ़ोतरी x 12) - 8,640