7th Pay Commission: गुड न्यूज.... इन 4 भत्तों में इजाफा तय.... सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी.... जानिए कब मिलेगी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी....
7th Pay Commission latest news Good news increase 4 allowances fixed bumper increase salary




7th Pay Commission latest news
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employee) को गुड न्यूज (Good news) मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employee) के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब अन्य भत्तों में भी बढ़ोतर होने वाली है। अगले महीने कर्मचारियों का वेतन बढ़कर आएगा। साथ ही कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों के ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) में भी बढ़ोतरी होगी। (7th Pay Commission latest news)
दरअसल डीए बढ़ोतरी (DA hike) के बाद टीए और सीए में बढ़ोतरी (Increase in TA and CA) का रास्ता साफ हो गया है। प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी बढ़ोतरी होगी। केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employee) के मंथली पीएफ और ग्रेच्युटी (Monthly PF and Gratuity) की गणना बेसिक वेतन और डीए से होती है। ऐसे में महंगाई भत्ते के बढ़ने से पीएफ और ग्रेज्युटी का बढ़ना तय है। डीए बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस और ट्रैवल अलाउंस में बढ़ोतरी तो तय है। (7th Pay Commission latest news)
कर्मचारियों (employees) को एक साथ चार भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा मिल सकता है। सरकारी कर्मचारियों का डीए महज 9 माह में बढ़कर डबल हो गया है। अब कर्मचारी के साथ पेंशनर्स को 34% के हिसाब से डीए और डीआर मिलेगा। सरकार के इस घोषणा के बाद 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ इससे सरकार पर 9455.50 करोड़ का वार्षिक बोझ बढ़ेगा। इसके इतर, केंद्रीय कर्मचारी संगठन सरकार पर 18 महीने के बकाए एरियर के लिए भी दबाव बना रहे हैं। (7th Pay Commission latest news)