फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग: शादी से किया इंकार... लड़की ने तमंचा अड़ाकर किडनैप किया युवक... मजिस्ट्रेट के स्टेनो को उठा ले गई युवती... होंडा सिटी में रखकर लाई थी लाल जोड़ा... हथियार के बल पर शादी की कोशिश... फिर जो हुआ.....

Crime News, Kidnapping in Film Style, 3 Accused Arrested Including Girl, Girl kidnapped young man Uttar Pradesh Bijnor: फिल्मी स्टाइल में अपहरण करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक युवती भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चांदपुर में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट में तैनात स्टेनोग्राफर ने शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने अपने भाई के साथ मिलकर अपहरण की साजिश चल डाली. इसके बाद गुरुवार सुबह होंडा सिटी गाड़ी में आए लोगों ने हथियारों के बल पर युवक का अपहरण कर लिया. यही नहीं युवती के साथ शादी कराने की भी तैयारी शुरू कर दी. 

फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग: शादी से किया इंकार... लड़की ने तमंचा अड़ाकर किडनैप किया युवक... मजिस्ट्रेट के स्टेनो को उठा ले गई युवती... होंडा सिटी में रखकर लाई थी लाल जोड़ा... हथियार के बल पर शादी की कोशिश... फिर जो हुआ.....
फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग: शादी से किया इंकार... लड़की ने तमंचा अड़ाकर किडनैप किया युवक... मजिस्ट्रेट के स्टेनो को उठा ले गई युवती... होंडा सिटी में रखकर लाई थी लाल जोड़ा... हथियार के बल पर शादी की कोशिश... फिर जो हुआ.....

Crime News, Kidnapping in Film Style, 3 Accused Arrested Including Girl, Girl kidnapped young man

 

Uttar Pradesh Bijnor: फिल्मी स्टाइल में अपहरण करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक युवती भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चांदपुर में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट में तैनात स्टेनोग्राफर ने शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने अपने भाई के साथ मिलकर अपहरण की साजिश चल डाली. इसके बाद गुरुवार सुबह होंडा सिटी गाड़ी में आए लोगों ने हथियारों के बल पर युवक का अपहरण कर लिया. यही नहीं युवती के साथ शादी कराने की भी तैयारी शुरू कर दी. 

 

लेकिन शादी से पहले ही पुलिस ने नजीबाबाद में आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पास से युवक को बरामद कर लिया. बिजनौर में सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय चांदपुर में तैनात स्टेनोग्राफर अंकुर का सुबह कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया और उनकी हथियारों के बल पर एक युवती के साथ शादी कराने की तैयारी शुरू कर दी. पुलिस ने चार घंटे बाद अंकुर को सकुशल बरामद कर लिया. सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय में तैनात स्टेनोग्राफर का जब अपहरण किया गया, उस समय वह अपने साथी के साथ बाइक से कोर्ट जा रहे थे. 

 

चांदपुर में दिन दहाड़े हुई अपहरण करने की इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया. एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रियंका पुत्री स्व. जगतवीर सिंह निवासी गांव मंडौरा थाना नूरपुर, अंकुल निवासी मुराहट थाना शिवालाकलां, सुमित निवासी मंडौरा को गिरफ्तार किया है. प्रियंका का भाई सचिन, रणवीर और कपिल निवासी मुराहट मौके से फरार हो गए. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के समय प्रियंका की अंकुर के साथ शादी कराने की तैयारी चल रही थी. 

 

14 मई 2021 को प्रियंका के साथ अकुंर की शादी होनी थी. शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन अंकुर की मां की मौत होने की वजह से शादी टल गई. बाद में विवाद हुआ और अंकुर ने शादी को इनकार कर दिया था. स्टेनोग्राफर अंकुर को अपहरण के बाद नजीबाबाद ले जाया गया, जहां उसकी मंगेतर के साथ आर्यसमाज मंदिर में शादी कराई जानी थी. पुलिस ने मौके से शादी का जोड़ा, घटना में प्रयुक्त कार और दो तमंचे भी बरामद किए हैं. अमरोहा जिले के गांव कड़ापुर निवासी अंकुर कुमार सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय चांदपुर में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं.