CG:जल जीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वयन सहायता एजेन्सी (आईएसए) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीते दिनों किया गया था जिसमें जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया और स्वयं आश्वस्त भी हुए कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जल जीवन मिशन के समस्त विषयों पर प्रतिभागियों (आईएसए) को पूर्ण रूप से तैयार किया गया एवं अब वर्तमान में समस्त क्रियान्वयन सहायता एजेंसी के सदस्य ग्राम स्तर पर जाकर बेहतर कार्य एवं परिणाम प्रदान करेंगे। समापन अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सुश्री आशालता गुप्ता द्वारा समस्त प्रतिभागियों को बधाई दिया गया
इस अवसर पर कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उनके द्वारा राज्य से आए मास्टर ट्रेनर्स श्री राजू राठौड़ एवं श्री विशाल के प्रशिक्षण देने के सरल, सहज और छत्तीसगढ़ी बोली के आधार पर प्रशिक्षण को सराहा गया
कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता सुश्री आशालता गुप्ता, सहायक अभियंता ए. आर. धु्रव, पंकज जैन, विप्लव घृतलहरे, जिला के उपअभियंता और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर और आईएसए उपस्थित थे।